Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जब मैं पेड़ो को पानी देता हूँ तब बदल जाता ह

White जब मैं 
पेड़ो को पानी देता हूँ 
तब बदल जाता हूँ 
हरे भरे जंगल में

जब मैं
नदी में डूबकी लगाता हूँ
तब बहने लगती है नदी
मेरे अंतस में

जब मैं 
छूता हूँ पहाड़ को
तब जान पाता हूँ
कठोरता में रची बसी कोमलता को

प्रेम ने 
बदल दिया है इतना मुझे कि
मैं धृणा से भी
करना चाहता हूँ प्रेम

©Rabindra Prasad Sinha
  #अ आ