Nojoto: Largest Storytelling Platform

यादों के परिंदो कों ज़ब मैं मनके पिंजरे से रिहा करत

यादों के परिंदो कों ज़ब मैं मनके पिंजरे से रिहा करता हूं
मुझे लगता है जैसे अपना खजाना मुफ्त में लुटा रहा हूँ

ज़ब भी की है कोशिश खुद से खुद कों जुदा करने की मैंने  
लगता है जैसे मैं खुद के और करीब आ गया हूं

मुआफी माँगने की  आदत मैंने अपने बुजर्गो से सीखी है
इसिलए शायद मैं नई गलतियां करने से डरता भी नही हूं

मुझे  परहेज़ नही  किसी की भी सलाह निसंकोच . ले लेता हूं
पर मेरा मन ज़ो कहता  है मैं वही कर गुजरता हूं

©Parasram Arora यादो के परिंदे
यादों के परिंदो कों ज़ब मैं मनके पिंजरे से रिहा करता हूं
मुझे लगता है जैसे अपना खजाना मुफ्त में लुटा रहा हूँ

ज़ब भी की है कोशिश खुद से खुद कों जुदा करने की मैंने  
लगता है जैसे मैं खुद के और करीब आ गया हूं

मुआफी माँगने की  आदत मैंने अपने बुजर्गो से सीखी है
इसिलए शायद मैं नई गलतियां करने से डरता भी नही हूं

मुझे  परहेज़ नही  किसी की भी सलाह निसंकोच . ले लेता हूं
पर मेरा मन ज़ो कहता  है मैं वही कर गुजरता हूं

©Parasram Arora यादो के परिंदे