ऐ खुदा उस दिन तेरा दिल भी पसीजा होगा , जब कफ़न में लिपटा हुआ वो माँ का लाल आया होगा , क्या गुनाह था उस पांच साल के बच्चे का जो इतनी बेरहमी से मौत की नींद सुला दिया गया उससे , क्या गुनाह था उस माँ का जो उससे उसका नन्हा सा चिराग छीन लिया गया , अगर असली हिम्मत है तो जंग के मैदान में फौजियों से लड़ो ऐ काफिरो , ऐसे बच्चों को मारने से कुछ भी नही होना । #syriaattacks #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqdada #yqbhaijan