Nojoto: Largest Storytelling Platform

नारी हो तुम, सृजन कर्ता हो तुम, ना सभ्यता का विनाश

नारी हो तुम, सृजन कर्ता हो तुम,
ना सभ्यता का विनाश करो,!
भविष्य पलता है आँचल में तुम्हारे,
करके जग को प्रकाशित,उसका सुभाष करो!
तुम संजीवनी समाज की, तुम ही संरचना करता हो,
तुम युगो-युगों की द्योतक हो ,तुम ही काली दुर्गा हो!
अरे कर्म की बड़ी सुभागिनी,नारी जन्म पाई हो,
तुम जग की जननी,अरे तुम प्रकृति की जाई हो!
बन उदन्ड ,बनकर उजड्ड ,ना अपना मान हरो,
तुम गंगा-यमुना,सीता-अनुसईया हो,नाज करो!
कभी देख तुम्हारी सादगी,मन देवो का भी हरता है,
तुम सुन्दरता की मूरत हो,धन तुम्हारी लज्जा है!
करुण रूदन की क्रन्दन हो,तुम हर्ष की चन्दन हो,
तुम नूतन नवल नंदन हो,तुम वर्षा सी अभिनन्दन हो!
कभी मन हर्षित हो जाता है,देख तुम्हारे मर्यादा को,
हृदय कुपित हो जाता है,देख तुम्हारे अशिष्टता को!
शिव तांडव ना कर बैठे,ये श्रृगांर तेरा न हर बैठे,
तु प्रकृति की अदभुद देनी,स्वाभिमान ना तुमसे ले बैठे!
जग में सबकी पराकाष्ठा है,माना की वीर बड़ी हो तुम,
खोओ न दौलत सौम्य सी,बड़ी अनमोल धरोहर हो तुम!
गंगा की निर्मल धार हो तुम,देवों के गले का हार हो तुम, 
संसार का सारा मान तुम,अदभुद अतुलनिय सार हो तुम,!
मधुरता क्युँ खो देती हो,क्युँ मानहानि कर लेती हो,?
क्युँ ममता जैसी मूरत को,कुरूप रुप दे देती हो !?
खुद संरक्छण कर सको इतना बाहुबल तुम में है,
मणिकर्णिका तुम,झलकारी तुम,दुर्गावती तुम में हैं,
संसार सकल सुन्दरता,सहित समाहित तुम में हैं!!

               ---#Yogini kajol pathak plz#veins #Nojoto #Women #Culture #nojotohindi  Shivam Tiwari  Yishu Tiwari Saurav Tiwari आशुतोष यादव Varsha Singh Baghel(शिल्पी)  Rajesh rajak #शोहरत आजकल लगभग हर जगह मिल जाते हैं लेकिन #सहूलियत कहीं कहीं देखने को मिलता है आज सुबह उठते ही बड़ी ही कर्कश आवाज कानों में पड़ी तो दिल ने कहा कि जरा देखा जाए क्या बात है, एक महिला की कर्कश आवाज ?बहुत गलत बात मैं किसी एक पक्ष की बात नहीं कर रही! हो सकता उस महिला के साथ गलत हुआ हो,जो हमारी धरोहर है सादगी से रहना वह बड़ी जरूरी चीज है! इस पर सवाल उठा रही हूं जबकि मैं खुद नारी जाती से हूं ,आप जब ब्याह कर आती हैं तो आप सिर्फ एक सदस्य से जुड़कर कर नहीं आती वरन आप एक कुटुंब ,एक देश ,एक प्रदेश से जुड़ते हैं ,जहां आप के आचरण का प्रभाव पड़ता है। #विवेकानंद जी ने बड़ी ही बेहतरीन बात कही थी, कि अगर कपड़े कम पहनना आपके स्टैंडर्ड को ऊंचा बनाता है,तो जानवर आपसे बहुत ज्यादा स्टैंडर्ड हैं#। आप हर जगह समाज में बराबरी करें आप ऊंचा उठे लेकिन यहां एक बात तो और है ना,कि आपकी बौद्धिक क्षमता का ,आपके संस्कार का, आपके परवरिश,का भी उतना ही विकास होना चाहिए जितना कि आप अपने आप को समाज में बैठने के लायक के लिए लड़ाई लड़ती हैं ।अगर आपका #अधिकार है,तो आपका दायित्व भी कुछ है!उसको निभाना आपकी जिम्मेदारी है! इस बात को भूलना बहुत बड़े समाज को गलत दिशा दिखा सकती हैं! हो सकता है कई महिलाएं मुझे इस बात पर एक्सपोज कर दें हो सकता कई लोगों को बात बुरा लगे लेकिन जो बात है सो है इससे मुकरा नहीं जा सकता🙏🙏🙏🙏
नारी हो तुम, सृजन कर्ता हो तुम,
ना सभ्यता का विनाश करो,!
भविष्य पलता है आँचल में तुम्हारे,
करके जग को प्रकाशित,उसका सुभाष करो!
तुम संजीवनी समाज की, तुम ही संरचना करता हो,
तुम युगो-युगों की द्योतक हो ,तुम ही काली दुर्गा हो!
अरे कर्म की बड़ी सुभागिनी,नारी जन्म पाई हो,
तुम जग की जननी,अरे तुम प्रकृति की जाई हो!
बन उदन्ड ,बनकर उजड्ड ,ना अपना मान हरो,
तुम गंगा-यमुना,सीता-अनुसईया हो,नाज करो!
कभी देख तुम्हारी सादगी,मन देवो का भी हरता है,
तुम सुन्दरता की मूरत हो,धन तुम्हारी लज्जा है!
करुण रूदन की क्रन्दन हो,तुम हर्ष की चन्दन हो,
तुम नूतन नवल नंदन हो,तुम वर्षा सी अभिनन्दन हो!
कभी मन हर्षित हो जाता है,देख तुम्हारे मर्यादा को,
हृदय कुपित हो जाता है,देख तुम्हारे अशिष्टता को!
शिव तांडव ना कर बैठे,ये श्रृगांर तेरा न हर बैठे,
तु प्रकृति की अदभुद देनी,स्वाभिमान ना तुमसे ले बैठे!
जग में सबकी पराकाष्ठा है,माना की वीर बड़ी हो तुम,
खोओ न दौलत सौम्य सी,बड़ी अनमोल धरोहर हो तुम!
गंगा की निर्मल धार हो तुम,देवों के गले का हार हो तुम, 
संसार का सारा मान तुम,अदभुद अतुलनिय सार हो तुम,!
मधुरता क्युँ खो देती हो,क्युँ मानहानि कर लेती हो,?
क्युँ ममता जैसी मूरत को,कुरूप रुप दे देती हो !?
खुद संरक्छण कर सको इतना बाहुबल तुम में है,
मणिकर्णिका तुम,झलकारी तुम,दुर्गावती तुम में हैं,
संसार सकल सुन्दरता,सहित समाहित तुम में हैं!!

               ---#Yogini kajol pathak plz#veins #Nojoto #Women #Culture #nojotohindi  Shivam Tiwari  Yishu Tiwari Saurav Tiwari आशुतोष यादव Varsha Singh Baghel(शिल्पी)  Rajesh rajak #शोहरत आजकल लगभग हर जगह मिल जाते हैं लेकिन #सहूलियत कहीं कहीं देखने को मिलता है आज सुबह उठते ही बड़ी ही कर्कश आवाज कानों में पड़ी तो दिल ने कहा कि जरा देखा जाए क्या बात है, एक महिला की कर्कश आवाज ?बहुत गलत बात मैं किसी एक पक्ष की बात नहीं कर रही! हो सकता उस महिला के साथ गलत हुआ हो,जो हमारी धरोहर है सादगी से रहना वह बड़ी जरूरी चीज है! इस पर सवाल उठा रही हूं जबकि मैं खुद नारी जाती से हूं ,आप जब ब्याह कर आती हैं तो आप सिर्फ एक सदस्य से जुड़कर कर नहीं आती वरन आप एक कुटुंब ,एक देश ,एक प्रदेश से जुड़ते हैं ,जहां आप के आचरण का प्रभाव पड़ता है। #विवेकानंद जी ने बड़ी ही बेहतरीन बात कही थी, कि अगर कपड़े कम पहनना आपके स्टैंडर्ड को ऊंचा बनाता है,तो जानवर आपसे बहुत ज्यादा स्टैंडर्ड हैं#। आप हर जगह समाज में बराबरी करें आप ऊंचा उठे लेकिन यहां एक बात तो और है ना,कि आपकी बौद्धिक क्षमता का ,आपके संस्कार का, आपके परवरिश,का भी उतना ही विकास होना चाहिए जितना कि आप अपने आप को समाज में बैठने के लायक के लिए लड़ाई लड़ती हैं ।अगर आपका #अधिकार है,तो आपका दायित्व भी कुछ है!उसको निभाना आपकी जिम्मेदारी है! इस बात को भूलना बहुत बड़े समाज को गलत दिशा दिखा सकती हैं! हो सकता है कई महिलाएं मुझे इस बात पर एक्सपोज कर दें हो सकता कई लोगों को बात बुरा लगे लेकिन जो बात है सो है इससे मुकरा नहीं जा सकता🙏🙏🙏🙏

plzveins # @Yishu Tiwari @Saurav Tiwari @आशुतोष यादव Varsha Singh Baghel(शिल्पी) @Rajesh rajak #शोहरत आजकल लगभग हर जगह मिल जाते हैं लेकिन #सहूलियत कहीं कहीं देखने को मिलता है आज सुबह उठते ही बड़ी ही कर्कश आवाज कानों में पड़ी तो दिल ने कहा कि जरा देखा जाए क्या बात है, एक महिला की कर्कश आवाज ?बहुत गलत बात मैं किसी एक पक्ष की बात नहीं कर रही! हो सकता उस महिला के साथ गलत हुआ हो,जो हमारी धरोहर है सादगी से रहना वह बड़ी जरूरी चीज है! इस पर सवाल उठा रही हूं जबकि मैं खुद नारी जाती से हूं ,आप जब ब्याह कर आती हैं तो आप सिर्फ एक सदस्य से जुड़कर कर नहीं आती वरन आप एक कुटुंब ,एक देश ,एक प्रदेश से जुड़ते हैं ,जहां आप के आचरण का प्रभाव पड़ता है। #विवेकानंद जी ने बड़ी ही बेहतरीन बात कही थी, कि अगर कपड़े कम पहनना आपके स्टैंडर्ड को ऊंचा बनाता है,तो जानवर आपसे बहुत ज्यादा स्टैंडर्ड हैं#। आप हर जगह समाज में बराबरी करें आप ऊंचा उठे लेकिन यहां एक बात तो और है ना,कि आपकी बौद्धिक क्षमता का ,आपके संस्कार का, आपके परवरिश,का भी उतना ही विकास होना चाहिए जितना कि आप अपने आप को समाज में बैठने के लायक के लिए लड़ाई लड़ती हैं ।अगर आपका #अधिकार है,तो आपका दायित्व भी कुछ है!उसको निभाना आपकी जिम्मेदारी है! इस बात को भूलना बहुत बड़े समाज को गलत दिशा दिखा सकती हैं! हो सकता है कई महिलाएं मुझे इस बात पर एक्सपोज कर दें हो सकता कई लोगों को बात बुरा लगे लेकिन जो बात है सो है इससे मुकरा नहीं जा सकता🙏🙏🙏🙏">#Women #Culture #nojotohindi Shivam Tiwari Yishu Tiwari Saurav Tiwari आशुतोष यादव Varsha Singh Baghel(शिल्पी) Rajesh rajak #शोहरत आजकल लगभग हर जगह मिल जाते हैं लेकिन #सहूलियत कहीं कहीं देखने को मिलता है आज सुबह उठते ही बड़ी ही कर्कश आवाज कानों में पड़ी तो दिल ने कहा कि जरा देखा जाए क्या बात है, एक महिला की कर्कश आवाज ?बहुत गलत बात मैं किसी एक पक्ष की बात नहीं कर रही! हो सकता उस महिला के साथ गलत हुआ हो,जो हमारी धरोहर है सादगी से रहना वह बड़ी जरूरी चीज है! इस पर सवाल उठा रही हूं जबकि मैं खुद नारी जाती से हूं ,आप जब ब्याह कर आती हैं तो आप सिर्फ एक सदस्य से जुड़कर कर नहीं आती वरन आप एक कुटुंब ,एक देश ,एक प्रदेश से जुड़ते हैं ,जहां आप के आचरण का प्रभाव पड़ता है। #विवेकानंद जी ने बड़ी ही बेहतरीन बात कही थी, कि अगर कपड़े कम पहनना आपके स्टैंडर्ड को ऊंचा बनाता है,तो जानवर आपसे बहुत ज्यादा स्टैंडर्ड हैं। आप हर जगह समाज में बराबरी करें आप ऊंचा उठे लेकिन यहां एक बात तो और है ना,कि आपकी बौद्धिक क्षमता का ,आपके संस्कार का, आपके परवरिश,का भी उतना ही विकास होना चाहिए जितना कि आप अपने आप को समाज में बैठने के लायक के लिए लड़ाई लड़ती हैं ।अगर आपका #अधिकार है,तो आपका दायित्व भी कुछ है!उसको निभाना आपकी जिम्मेदारी है! इस बात को भूलना बहुत बड़े समाज को गलत दिशा दिखा सकती हैं! हो सकता है कई महिलाएं मुझे इस बात पर एक्सपोज कर दें हो सकता कई लोगों को बात बुरा लगे लेकिन जो बात है सो है इससे मुकरा नहीं जा सकता🙏🙏🙏🙏 #विचार #yogini