एक आध्यात्मिक व्यक्ति समाज में अपने आत्मा के शांति और सुख की खोज करता है और आदर्श और शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करता है। वह अकल्पनीय शांति और संतोष की खोज करता है जो भीतरी अंतरात्मा से आता है। वे दूसरों के साथ साझा करते हैं कि जीवन को सार्थक बनाने के लिए कैसे अच्छे तरीके से जी सकते हैं, और उनका मिशन है समाज को प्रेम और शांति की दिशा में मार्गदर्शन करना। इन व्यक्तियों का लक्ष्य आत्मा के उन्नति और समृद्धि , प्रेम का होता है । प्रेम दया करुणा ही आप को आध्यात्मिक बनाता है । और समाज में व्याप्त बुराई को भी समझता है । समाजों को प्रेम मार्ग पर चलने की बात करता है । प्रेम में छल कपट नही होता है गलती करने वाले को माफ भी करता है । आत्म ज्ञानी ही प्रेम की बात करता है तथा इसे ईश्वर का दर्जा भी देता है । ©sanjay Kumar Mishra #watchtower