Nojoto: Largest Storytelling Platform

सबको सब कुछ पता है यहां क्या सही है और क्या गलत

सबको सब कुछ पता है यहां 
क्या सही है और क्या गलत 
फिर भी लोग अपने मन की ही करते हैं
अपने मन को अपनी मनमानी ही करने देते हैं
खुशि इस बात की है कि हमको ये बात पता है
लेकिन क्या हम उस सत्य बात को 
खुद के द्वारा लागू कर पाते हैं?

©Pradyumn awsthi
  #जानने के बाद भी

#जानने के बाद भी #ज़िन्दगी

72 Views