Find the Best जानने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजानने की वीडियो, जानने की इच्छा रखने वाला, जानने की, जानने के लिए, वीडियो में जानने,
Pradyumn awsthi
सबको सब कुछ पता है यहां क्या सही है और क्या गलत फिर भी लोग अपने मन की ही करते हैं अपने मन को अपनी मनमानी ही करने देते हैं खुशि इस बात की है कि हमको ये बात पता है लेकिन क्या हम उस सत्य बात को खुद के द्वारा लागू कर पाते हैं? ©Pradyumn awsthi #जानने के बाद भी
#जानने के बाद भी
read moreSaurav Das
सालो लग जाते हैं इंसान को जानने में! गलती मत करना पहचानने में!! ©Saurav Das #जानने #Stars
Amit vadgama
।।।जानने जैसा।।। लोकडाउन में इंसान ही नही जानवर भी परेशानी महसूस कर रहे है। ऐसे में रशिया के एक वाइल्ड लाइफ पार्क में चिंपांज़ी का एक खास पार्क है उसमे लोकडाउन के दौरान लोगों की आवाजाही बंध होने के कारण चिंपांज़ी का समूह boring महसूस करते दिखे। उनकी परेशानी दूर करने के लिए उनके पिंजरे में एक बड़ा tv लगाया गया है जिसमें विविध कार्टून फिल्मे दिखाई जाने लगी तब पाया कि चिंपांज़ी भी कार्टून फ़िल्म देखकर आनंद महसूस करते दिखे।। लायन किंग, फाइंडिंग नेमो जैसे कार्टून शामिल थे।। लायन किंग उनका पसंदीदा कार्टून बन गया है। #जानने जैसा
#जानने जैसा
read moreSaurav Tiwari
आमने-सामने क्यों न अब आमने-सामने से बात हो जाये। इसी बहाने एक-दूसरे को जानने की शुरुआत हो जाये।। तो चलो ढलती हुई शाम के साथ एक मुलाकात हो जाये। शायद इसी बहाने मेरे हाँथ में तेरा हाँथ हो जाये।। शाम की कॉफी और रात का खाना क्यों न एक साथ हो जाये। इस बेनाम रिश्ते का क्यों न एक नाम बनायें।। बदलते वक़्त की कसौटी पर एक-दूसरे को आजमायें। कभी खानी न पड़े झूठी कसमे अभी से ऐसा विश्वास बनायें।। क्यों न अब आमने-सामने से बात हो जाये। इसी बहाने एक-दूसरे को जानने की शुरुआत हो जाये।। #AamneSamne आमने-सामने
#AamneSamne आमने-सामने
read morerj sujata kushwaha
ज़िन्दगी में आपको जानने वाले इंसान तो बहुत मिलेंगे लेकिन आपको समझने वाले बहुत कम मिलेंगे इसलिए कभी भी जानने वाले को जाने दीजिए लेकिन आपको जो समझे उसे ज़िन्दगी का हिस्सा बनाइए।
Divya Jain
चलो, आज फिर से नई शुरुआत करते है, जब पहली बार मिले थे, फिर वही बात करते है। फिर बन जाते है अनजान, एक दूसरे को गुमनाम करते है। चलो, फिर वो पहली सी मुलाकात करते है..... फिर एक बार कोशिश करते है नाम जानने की, फिर से एक दूसरे को टटोलते है। पहली बार जो हाथ मिलाया था, फिर से वो हाथ जोड़ते है। दोहराते है वो हँसी मज़ाक, वो पहली सी मुलाकात की कुछ अपनी सी बात। चलो फिर से तुमको अपना बनाते है..... आज फिर से नई शुरुआत करते है। पहली नज़र का वो अधुरापन अपनाते है, जानने की ख्वाहिश में फिर नज़रे मिलाते है नई सी गलतियों की माफी देते है, कुछ आंसू तुम्हारे उधार लेते है... चलो फिर से दोस्ती का पहला कदम उठाते है तुम्हारे साथ राहो को आसान बनाते है... चलो आज फिर से नई शुरुआत करते है। Shuruaat #nojoto#hindipoem
Shuruaat #Nojoto#HindiPoem
read moreEr. Soumya Sharma
गज़ब की बात है कि लोग हमसे दूर हो जाते है । वजह जानने की बात ना करना क्योकि ऐसी वजह जानने से अच्छा है कि ऐसे लोगो से दूर ही रहे । # गज़ब की बात
# गज़ब की बात
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited