Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब मोदी जी कहते हैं, मेरा क्या है? झोला झपटा उठाऊं

जब मोदी जी कहते हैं,
मेरा क्या है?
झोला झपटा उठाऊंगा 
निकल लूंगा।
बात भी 100% सत्य है।
नागरिक देश का 
संसाधन भी देश का!
ये भाषा उसी की हो सकती है 
जो देश को समर्पित हो।
वरना जो खुद को समर्पित हो 
उसकी भाषा होती है 
मोदी देश बेच देगा।
जैसे कहीं से देश को 
खरीद लाया था।

©#suman singh rajpoot
  #PM
#bharat