भीड़ एक ऐसी जगह है, जो केवल आपके और मेरे जैसे लोगो के खड़े होने की वजह से ही बनती है, मगर जब व्यक्ति उस भीड़ में खड़ा हो जाता है, तो उसे लगता है कि यहां बड़े से बड़े महारथी आए हैं, जिससे उसका अपना मनोबल कमजोर पड़ जाता है, और उसको जो कुछ भी आता है, वह भूलता तो नहीं किंतु विचलित होने के कारण सबकुछ उसे धुंधला हो जाता हैं। भीड़ कुछ भी नहीं मगर बहुत कुछ है दोस्तो। ©Rajwinder Kour Sandhu भीड़ क्या हैं ? #therajwinderkour04 #Nojoto #हिंदी #Hindi #Childhood