गिर गिर कर उठने की कोशिश कभी गिरने नहीं देती
जमीन पर बैठे हुए व्यक्ति की हिम्मत टूटी हो,
तो उसे टूटी हिम्मत कभी उड़ने नहीं देती।।
हौसला न हार ऐ दोस्त,
किस्मत भी जीत जाती है उनकी
जिनके कर्मो की जीत वापिस मुड़ने नहीं देती।।
#Hindi#शायरी#therajwinderkour04#lafzonkiibadat#rksandhu
#Smile
Someone asked:
What is the most beautiful thing in this world ?
I replied:
None other than an individual's Smile...
@therajwinderkour04 #Beauty#Happiness#laugh#विचार#keepsmile
कल और आज की दूरी।
therajwinderkour04 poem कविता gazal ग़ज़ल गीतकार geetkaar nojoto follow
Rajwinder Kour Sandhu
जब सियाशत बोलती है, तो कर्मकर्ता को चुप होकर सुनना चाहिए और वक्त आने पर सही ढंग से सवाल करना चाहिए।
क्योंकि खाली डब्बों का शोर ही ज्यादा सुना हैं, कभी मधुर ताल नहीं दी डब्बों ने आज तक, फिर चाहे डब्बा छोटा हो या बड़ा।
*राजविंदर कौर संधू*
कलम उठेगी और सवाल ज़ारी रहेंगे।
#therajwinderkour04#shiyasat#सियासत#Books#Zindagi#जिंदगी#विचार#जनता