Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शीर्षक - मजबूरियां थी कुछ हमारी ------------

White शीर्षक - मजबूरियां थी कुछ हमारी
-------------------------------------------------------
मजबूरियां थी कुछ हमारी।
कि ऐसा हमने किया नहीं।।
लौट गए वापस हम घर।
और वजह इसकी कोई नहीं।।
मजबूरियां थी-----------------।।

तू ही नहीं, एक जरूरत हमारी।
और भी है जिम्मेदारी हमारी।।
रिश्तें भी तो निभाने हैं।
रस्मों ने बढ़ने दिया नहीं।।
मजबूरियां थी----------------।।

तुम्हें भी बनाते साथी हमारा।
करते पूरा यह ख्वाब हमारा।।
बसना भी तो यहीं था हमको।
सम्मान हमारा वहाँ किया नहीं।।
मजबूरियां थी------------------।।

जरूरत तुमको हमारी नहीं थी।
हमसे खुशी तेरे दिल को नहीं थी।।
ऐसे में हम क्यों बर्बाद होते।
तुमने भी हमको मनाया नहीं।।
मजबूरियां थी-----------------।।





शिक्षक एवं साहित्यकार 
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला-बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #गीतकार
White शीर्षक - मजबूरियां थी कुछ हमारी
-------------------------------------------------------
मजबूरियां थी कुछ हमारी।
कि ऐसा हमने किया नहीं।।
लौट गए वापस हम घर।
और वजह इसकी कोई नहीं।।
मजबूरियां थी-----------------।।

तू ही नहीं, एक जरूरत हमारी।
और भी है जिम्मेदारी हमारी।।
रिश्तें भी तो निभाने हैं।
रस्मों ने बढ़ने दिया नहीं।।
मजबूरियां थी----------------।।

तुम्हें भी बनाते साथी हमारा।
करते पूरा यह ख्वाब हमारा।।
बसना भी तो यहीं था हमको।
सम्मान हमारा वहाँ किया नहीं।।
मजबूरियां थी------------------।।

जरूरत तुमको हमारी नहीं थी।
हमसे खुशी तेरे दिल को नहीं थी।।
ऐसे में हम क्यों बर्बाद होते।
तुमने भी हमको मनाया नहीं।।
मजबूरियां थी-----------------।।





शिक्षक एवं साहित्यकार 
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला-बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #गीतकार