Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब उसने कहा तेरा होना मुझे सुकून देता है वह चांद त

जब उसने कहा
तेरा होना मुझे सुकून देता है
वह चांद तारों संग रात भर बातें करता है मेरी
और पूछता है मेरे बारे में

उसे कहो ना कभी मेरे पास आकर बैठे
सांसों की सरगम सुने
दो घड़ी ही सही मेरी आंखों में देखे

मुझे देखना है उससे करीब से
सुना है इश्क मिलता है यहां नसीब से 

मुझे ये वो सब पुराने रिवाज़ तोड़ने हैं
सांस साथ साथ चले
तेरे साथ ही बंद हो नब्ज़ मेरी
तेरी धड़कन थमे मैंने भी उसी पल सांस छोड़ने हैं

©Manish Sarita(माँ )Kumar
  तेरा होना






#तू

तेरा होना #तू #Poetry #मैं #बातें

909 Views