Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मैं Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मैं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक जैसा है वो तारों में तन्हा है और मैं हजारों में तन्हा, है दफ़न मुझमे कितनी रौनके मत पूछ ऐ दोस्त हर बार उजड़ के भी बस्ता रहा वो शहर हूँ मैं, मिले हो तुम हमको बड़े नसीबों से चुराया है मैंने, कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ,, मैं बस में है भगवान,

  • 11563 Followers
  • 121465 Stories

Ahmad Raza

#मैं बूढ़ा हो गया हूं

read more
White बालों में अब चाँदनी आ गई है
चेहरे पर शबनमी बुंदे ठहर रही है 
लबों पर खुशकी तारी है 
चेहरे पर अमावस आ गई है
 आंखों में सिर्फ काली पुतलीयां रह गई है
कानों में अब सुवह की चह-चहाहट नही आती
 मैं पैरो से ज़मी महसूस नहीं कर पाता
 हाँथों से मेरे एक दाना नहीं उठता
 मैं बूढ़ा हो गया हूँ।

©Ahmad Raza #मैं बूढ़ा हो गया हूं

Rahi

कोट्स इन हिंदी

read more
#जिस_बात का #डर था,
          देख #अब_वही तो हो रहा है ,,,

#मैं तेरी #मोहब्बत में #हूं, 
               #और #तू_मुझको_खो रहा है!

©Rahi  कोट्स इन हिंदी

F M POETRY

#मैं धोखा फरेबों से वाक़िफ़ नहीं..

read more
White वो दिल में समाया था सच बोलकर.
मगर था फरेबी निकल भी गया.

मैं धोखा फरेबों से वाक़िफ़ नहीं.
ये कहता था जो वो बदल भी गया.


यूसुफ़ आर खान....

©F M POETRY #मैं धोखा फरेबों से वाक़िफ़ नहीं..

paras Dlonelystar

किसी सुबह की गोद पर
कोई ख़्वाब रात सो रहा
की मैं बेख़बर हूँ हालात से
ये जो हो रहा, क्या! हो रहा
नहीं चाँद, आसमान पर
ज़मीन भी अक्स खो रहा
है तरबतर जख्म अश्क़ से
गम हँस रहा या रो रहा

©paras Dlonelystar #lonely #parasd #yqquotes #रात #ख़्वाब #मैं  life quotes sad

Y. B

#love_shayari

read more
White तेरी #आँखों में जो #संवर जाये
                                  वो #ख्वाब हूँ  #मैं"
तेरे #नाम पे जो #लूट जाये
                              वो #प्यार हूँ #मैं"......
      #नज़र उठा कर #देख तो ले #एक बार, 
                     #ऐ--सनम.....................!!
#पल-पल आती तेरी #यादों से
                               बहुत #परेशांन हूँ #मैं

©Y. B #love_shayari

Arun kr.

#मैं

read more
White               मैं
जब मैं 'मैं'लिखूं तो समझना
बात हम सबकी हैं
उस मैं में छिपी हैं अनगिनत किस्से
जिसे मैं समझता हूँ अपना
उस मैं की वेदना को धारण कर
स्वयं मैं अनुभूति पाता हूँ
तब जाकर किसी के किस्से-कहानियों को शब्दों में पिरो पाता हूँ
हर बार 'मैं' में मैं स्वयं नही
प्रीत हो या वेदना
मिलन हो  बिछड़न
मनुष्यता के नाते हम सब मे होती है अनुभूतियां
अनुभूतियां जो जोड़ती हैं एक -दूसरे को
जो मैं में,हम में, हमसब में हैं
कोई एक मैं में अनेको का मैं हैं
पर हर मैं स्वयं को शब्दों में नही पिरो पाता है
फिर कोई मैं खड़ा हो शोषण ,उत्पीड़न,अत्याचार, नारी उत्पीड़न, बलात्कार, गरीबी-कुपोषण, बेरोजगारी,महंगाई और अन्याय को लिख 
हम सबकी मैं लिख जाता हैं।

©Arun kr. #मैं

- Arun Aarya

#LifeCalculator #मैं और तुममें फ़र्क

read more
मैं और तुम में बस इतना ही फ़र्क है कि....


- मैंने साबुन में भी तुम्हारे साथ ज़िंदगी देखी... ( लाइफ बॉय )

- और तुमनें साबुन में भी मेरे साथ मौत देखी... ( डेटॉल )

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya #LifeCalculator #मैं और तुममें फ़र्क

Ashutosh Mishra

Nurul Shabd

White मैं खुद में एक पूरी कायनात हूँ, मेरी अपनी सोच है, अपने उसूल हैं। मुझे किसी की मंज़ूरी की ज़रूरत नहीं, मैं अपने फैसले खुद लेना जानती हूँ।

©Nurul Shabd #Thinking #मैं #खुद #में #एक #पूरी  #कायनात हूँ,

Nurul Shabd

#love_qoutes #मैं #अपनी कमजोरी को भी अपनी ताकत बना लेती हूँ,

read more
White मैं अपनी कमजोरी को भी अपनी ताकत बना लेती हूँ, क्योंकि मैंने सीखा है कि हर ठोकर हमें मजबूत बनाती है। मैं गिर कर भी संभलना जानती हूँ, और यही मेरी सबसे बड़ी जीत है।

©Nurul Shabd #love_qoutes #मैं #अपनी कमजोरी को भी अपनी ताकत बना लेती हूँ,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile