मेरा मन ये तो जरा सा बुद्धू है , जो हर वक़्त किसी अजनबी के ख्यालों में डूबा रहता है , कभी तीव्र गति से भागता है , तो कभी बिन बात के ही बड़बड़ाता है , उझलता ,कूदता , कुछ यूँ ही बुदबुदाता , कभी शर्माता , मुस्कुराता, बेख्याली में अक्सर खो जाता , ये मेरा मन कुछ भी समझता नहीं , बेवजह ही मुझे सताता है| #meramann