Nojoto: Largest Storytelling Platform

Nature Quotes हम मिट्टी के बने मानव हैं तोड़कर फिर

Nature Quotes हम मिट्टी के बने मानव हैं
तोड़कर फिर बनाये जाते है !

टूटने पर किसी को चुभते नहीं 
बस रोते हुये जलाये जाते हैं !

हो जाते हैं सभी पल भर में राख यहां
बस अपनी कुछ यादें छोड़कर चले जाते हैं !

ना ये अहम साथ में जाता है
ना रुतबा दौलत  किसी के साथ जाती है
ये जिंदगी किराये की किरायेदार ही रह जाते हैं !!

©Anjali Nigam
  #किरायेदार ......