Nojoto: Largest Storytelling Platform

पुरानी यादें आज भी, आप जैसो के लिए इसमें रखा कुछ

पुरानी  यादें आज भी, आप जैसो के लिए इसमें रखा कुछ भी नहीं
लेकिन ऐसा तो ना कहिए कि वफा कुछ भी नहीं
 
आप कहिए तो निभाते चले जायेगे मगर
इस तालुक में अजियात के सिवाय कुछ भी नही

मैं किसी तरह भी समझौता नहीं कर सकता
या तो सब कुछ ही मुझे चाहिए या कुछ भी नहीं

अब मैं क्या अपनी मोहब्बत का भर्म भी ना रखु
मान लेता हूं उस शक्स में था कुछ भी नहीं
P.राज #puraniyaadein
पुरानी  यादें आज भी, आप जैसो के लिए इसमें रखा कुछ भी नहीं
लेकिन ऐसा तो ना कहिए कि वफा कुछ भी नहीं
 
आप कहिए तो निभाते चले जायेगे मगर
इस तालुक में अजियात के सिवाय कुछ भी नही

मैं किसी तरह भी समझौता नहीं कर सकता
या तो सब कुछ ही मुझे चाहिए या कुछ भी नहीं

अब मैं क्या अपनी मोहब्बत का भर्म भी ना रखु
मान लेता हूं उस शक्स में था कुछ भी नहीं
P.राज #puraniyaadein
pratikraj7747

Pratik Raj

New Creator