Nojoto: Largest Storytelling Platform
pratikraj7747
  • 19Stories
  • 47Followers
  • 110Love
    0Views

Pratik Raj

The Apollo Clinic Patna Microbiology

  • Popular
  • Latest
  • Video
c8e636dbb18df704c8ef04b28aaed8a9

Pratik Raj

ऊंठी ही थी जरा सी वो नजर इधर
हर एक नजर पुकार उठी इधर इधर
ये बंदगी नहीं है आशिकी है दोस्त
हमारा सर उधर है उसका दर इधर
अभी बहुत पढ़ाई करनी है तुझे
मैं कौमा ही सही जरा ठहर इधर
बरोबर हश्र हम मिलेंगे ठीक है 
उधर की बात तय रही मगर इधर
न पूछिए हमारे दर्द के मजे
की पूछता है चारागर किधर ईधर
P.राज

c8e636dbb18df704c8ef04b28aaed8a9

Pratik Raj

किसे खबर है उर्म बस उस पर गौर करने में कट रही है
ये उदासी हमारे जिस्मो से किस खुशी में लिपट रही है
अजीब दुख है हम उसको होकर भी उसको छूने से डर रहे हैं 
अजीब दुख है हमारे हिस्से की आग औरों में बट रही है
मैं उसको हर रोज बस यही एक झूठ सुनने को फोन करता
सुनो यहां कोई एक मशवरा है तुम्हारी आवाज कट रही
P.राज

c8e636dbb18df704c8ef04b28aaed8a9

Pratik Raj

मेरे बस में नहीं वरना कुदरत का लिखा हुआ काटता
तेरे हिस्से में आई बुरे दिन कोई दूसरा काटता
लारियों से ज्यादा बहाव था तेरी हरे एक लफ्ज़ में
मैं इशारा नहीं कर सकता तेरी बात क्या काटता

मैंने भी जिंदगी और सवे हिज्र काटी है सब की तरह
वैसे बेहतर तो यह था मैं कम से कम कुछ नया काटता
मेरे होते हुए मोमबत्ती बुझाई किसी और ने 
क्या खुशी रह गई थी जन्मदिन की मैं कि क्या काटता
P.राज

c8e636dbb18df704c8ef04b28aaed8a9

Pratik Raj

प्यार दो बार थोड़ी होता है
हो तो फिर प्यार थोड़ी होता है
उसको सोचो यही गनीमत है
उसका दीदार थोड़ी होता है

जो समझता है सबको दीवाना
वो समझदार थोड़ी होता है
चाहे तेरा हो चाहे मेरा हो 
फुल बेकार थोड़ी होता है

रोज क्यों याद आऊंगा तुमको
रोज इतवार थोड़ी होता है
जो भाव ताऊ बहुत करता है 
वो खरीदार थोड़ी होता है
यही बेहतर है तुम उसको रोको 
मुझ से इनकार थोड़ी होता है
P.राज #baatein
c8e636dbb18df704c8ef04b28aaed8a9

Pratik Raj

तुम्हारे गम से तौबा कर रहा हूं
ताज्जुब हैं मैं ऐसा कर रहा हूं
कोई तितली निशाने पर नहीं है
मैं बस रंगों का पीछा कर रहा हूं
P.राज

c8e636dbb18df704c8ef04b28aaed8a9

Pratik Raj

रोने दो उसको वो जितना रोएगा
रोकोगे तो और ज्यादा रोएगा
हम मजदूरों की दस्तक पर हंसता है
देखना एक दिन ये दरवाजा रोएगा
आजा दोनों मिलकर मातम करते हैं
कब तक ऐसे तन्हा-तन्हा रोएगा
हम तो हंसते हंसते रिश्ता तोडेंगे
 टेडी बेयर बेचने वाला रोएगा
कल जल्दी से ऑफिस भी तो जाना है
सो जा एक गम पर और कितना रोएगा
P.राज

c8e636dbb18df704c8ef04b28aaed8a9

Pratik Raj

तेरी तस्वीर क्या जलाई है 
आग जागीर को लगाई है
क्या करू खानदानी कंगन का
वो कलाई तो अब पराई है
लोग नफरत में कत्ल होते है 
तो मोहब्बत में क्या बुराई है
P.राज
c8e636dbb18df704c8ef04b28aaed8a9

Pratik Raj

मै तन्हा और ये दुनिया ना घबराता तो क्या करता 
तुम्ही बोलो मैं दुनिया से ना मिल जाता तो क्या करता
ये पागल दिल तेरे नक्शे कदम पर सर झुकाता हैं
तुझे खोकर ये आलम है अगर पाता तो क्या करता

c8e636dbb18df704c8ef04b28aaed8a9

Pratik Raj

आर्जे अलाम बतरजे तमाशा भी चाहिए
दुनिया को हाल ही नहीं हुलिया भी चाहिए
ऐ दिल किसी भी तरह मुझे दस्तियाब कर
जितना भी चाहिए उसे जैसा भी चाहिए

दुख ऎसा चाहिए कि मुशलसल रहे मुझे
और उसके साथ साथ अनोखा भी चाहिए
एक जख्म मुझको चाहिए मेरे मिजाज का 
यानी हरा भी चाहिए और गहरा भी चाहिए

एक ऎसा बात चाहिए जो सिर्फ मुझमें हो
और उसमें फिर मुझे आदि तुला भी चाहिए
रवे शुखन मुझे तेरी आकताई की कसम
अब कोई सुनकर बोलने बाला भी चाहिए
क्या है जो हो गया हूं मैं थोड़ा बहुत खराब
 थोड़ा बहुत खराब तो होना भी चाहिए

c8e636dbb18df704c8ef04b28aaed8a9

Pratik Raj

पुरानी  यादें आज भी, आप जैसो के लिए इसमें रखा कुछ भी नहीं
लेकिन ऐसा तो ना कहिए कि वफा कुछ भी नहीं
 
आप कहिए तो निभाते चले जायेगे मगर
इस तालुक में अजियात के सिवाय कुछ भी नही

मैं किसी तरह भी समझौता नहीं कर सकता
या तो सब कुछ ही मुझे चाहिए या कुछ भी नहीं

अब मैं क्या अपनी मोहब्बत का भर्म भी ना रखु
मान लेता हूं उस शक्स में था कुछ भी नहीं
P.राज #puraniyaadein
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile