अनजान था नासमझ था उम्र का बढ़ना भारी बोझ बनेगा किताबो से शुरू हुई दुनिया दुनिया में भटकना पड़ेगा धन कमाने के लिए तन गवाना पड़ेगा अपनों की ख़ुशी के लिए अपनों से बिछड़ना पड़ेगा जीवन के संघर्ष में हर हालात से निपटना पड़ेगा जीवन का ये बोझ है ढोना पड़ेगा किताबो से शुरू हुई दुनिया जीवन की वास्तविकता से ख़त्म हुआ। #gif