White सूनसान सड़क पर एक लड़की शादी का जोड़ा पहने हुए बेतहाशा भागी जा रही थी। उसके पीछे कुछ गुंडे भाग रहे थे। वो गुंडे तकरीबन 5 थे। वो गुंडे काफ़ी ताकतवर और खुखार लग रहे थे। वो लड़की भागते भागते एक बड़े से मैरेज हॉल के सामने पहुंच जाती है। ... उस बड़े से मैरेज हॉल के सामने कई लक्जरियस गाड़ियां लगी हुई थीं। उस हॉल की देखने से लग रहा था कि वहा पर किसी की शादी होने वाली है।.... वो भी शादी कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि बिल्कुल किसी राजा महाराजाओं वाली शादी। वो लड़की भागते हुए सीधे उस हॉल में पीछे के रास्ते से किसी तरह छुपते छुपाते हुए घुस जाती है।.... अंदर हॉल में पहुंच कर वो एक रुम मे पहुंच जाती है और दरवाजा बंद करके चैन की सांस लेती हैं और फिर वही दरवाज़े से टिक कर बैठ जाती है। थोड़ी ही देर में उसे कुछ औरतों के आने की आवाजे सुनाई देने लगती हैं, जिससे वो बेहद ही घबरा जाती है।। ©mishi #स्टोरी #mishi # लव स्टोरी#virel #नोवेल