Nojoto: Largest Storytelling Platform
pinkimishra5815
  • 10Stories
  • 107Followers
  • 164Love
    684Views

mishi

  • Popular
  • Latest
  • Video
44a68afda9dd4a1216ef1af34ba558b1

mishi

White 



स्टोरी को अच्छे से समझने के लिए पिछले भाग को जरूर पढ़ें 🙏🙏



तभी  पहली औरत कहती हैं _""अरे! तुम ऐसा क्यो सोचती हो,
 हमारी दामिनी भी कुछ कम नहीं हैं। 
वो भी एक डॉक्टर है, 
तभी तो उसकी शादी इतने बड़े घर में होने जा रही है।

दूर से जब उस लड़की के कानों में उन औरतों की बाते सुनाई देती है 
तो उसे काफ़ी बुरा महसूस होता है। 
उसे काफी डर लग रहा था, लेकिन वो मजबूर थी।

मंडप पर पहुंच कर उस लड़की को और 
भी ज्यादा घबराहट होने लगती है। 
वो जल्दी से सबको यह बता देना चाहती थी कि 
जिस लड़की की शादी होने वाली थी वो तो यह नहीं है 
बल्कि हम है यहां। यही सोचकर जैसे ही वो 
कुछ बोलने ही वाली होती हैं कि उसे कुछ ही दूरी पर
 खड़े हुए वो गुंडे नज़र आ जाते है 
जो भेष बदल कर उसे ही ढूंढ रहे होंते हैं।

उन पर नज़र परते ही वो खामोश हो जाती है और 
भोले बाबा का इशारा समझ कर ये शादी करने लगती है। 
वही शादी करते वक्त उसके दिमाग में बस
 एक ही ख्याल आ रहा था कि उसकी शादी तो हो रही है। 
लेकिन ये शादी एक धोखा है। जिसे उसने सबको दिया है 
क्योंकि यहां किसी को भी नही पता कि 
घुघट के पीछे दुल्हन कौन है।

इसी तरह शादी की सारी विधियां सम्पन हो जाती है। 
आखरी रस्म में दूल्हा दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है 
और मंगलसूत्र पहनाता हैं।

©mishi #GoodMorning #स्टोरी #nozotohindi  #नोजोटोहिंदी  #mishi #Nozoto
44a68afda9dd4a1216ef1af34ba558b1

mishi

White 


स्टोरी को अच्छे से समझने के लिए पिछले भाग को जरुर पढ़ें 🙏🙏



तभी उन में से एक औरत जो उस दुलहन की मां रहतीं हैं, 
वो कहती हैं _"अरे, दामिनी बेटा, ये क्या इतना बड़ा घूंघट क्यों डाला हुआ है।
 ये सब अब नहीं चलाता। चलो घूंघट उपर करो बेटा।

ये कहते हुए वो उसके घूंघट को उपर उठाने लगती है कि 
तभी वहा की एक और औरत कहती हैं _"
अरे बहनजी आप भी ना, रहने दीजिए ना, अगर दामिनी बेटा, 
घूंघट में ही रहना चहती है तो उसमें क्या बुराई हैं।

वैसे भी सुभ मूहूर्त हो गया है, जल्दी चलिए। नहीं तो समय भी बीत जायेगा । 
ये कहने के बाद वो सब दुल्हन को लेकर मंडप पर पहुंच जाते है।

मंडप पर पहुंचने पर उस लड़की को आपस में 
लोगो की बाते सुनाई देने लगती है । तभी एक औरत कह रही थी __"
दामिनी के तो भाग्य ही खुल गए जो इसकी शादी 
इस शहर के सबसे बड़े बिजनेस मैन कबीर वालिया से होने वाली है।

वही दुसरी औरत कहती हैं __"मैने तो ये भी सुना है कि 
उसे हर काम में परफेक्शन चाहिए होता है। 
वो बहुत ही ज्यादा रूड बिहेवियर वाला इन्सान है। 
वो ज्यादा किसी से सीधे मुंह बात तक नहीं करता। 
उसके घर में तो सब के सब बहुत ही ज्यादा पढ़े लिखे 
और सक्सेस फूल लोग है।

©mishi #sad_quotes #Nozoto  #लव # लव स्टोरी#वायरल #नोजोटोहिंदी

sad_quotes Nozoto लव # लव स्टोरीवायरल नोजोटोहिंदी

44a68afda9dd4a1216ef1af34ba558b1

mishi

White हे! भगवान, मेरी दुआ में इतना 
असर रहे,
मेरी बहना का घर खुशियों से 
भरा रहे...

©mishi
  #raksha_bandhan_2024 # शायरी #हिंदी में खूबसूरत दो लाइन शायरी #शायरी attitude#mishi

raksha_bandhan_2024 # शायरी हिंदी में खूबसूरत दो लाइन शायरी शायरी attitudemishi

44a68afda9dd4a1216ef1af34ba558b1

mishi

White आओ अपनी ज़िंदगी को एक 
नया मोड़ देते हैं......
जो हमें न समझे, हम भी उन्हें 
समझना छोड़ देते हैं .......

©mishi
  #Sad_shayri  #खूबसूरत दो लाइन शायरी# गम भरी शायरी#mishi # शायरी attitude

#Sad_shayri #खूबसूरत दो लाइन शायरी# गम भरी शायरीmishi # शायरी attitude

44a68afda9dd4a1216ef1af34ba558b1

mishi

White ये बात हवाओं को बताये रखना, 

रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, 

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की, 

ऐसे तिरंगे को अपने दिल में सदा बसाये रखना

©mishi
  #happy_independence_day  आज का विचार सुप्रभात# हिंदी छोटे सुविचार# शुभ विचार#mishi

#happy_independence_day आज का विचार सुप्रभात# हिंदी छोटे सुविचार# शुभ विचारmishi

44a68afda9dd4a1216ef1af34ba558b1

mishi

White माचिस की ज़रूरत यहां नहीं पड़ती हैं .....
यहां तो अपने ही अपनो से जलते रहते हैं .......

©mishi #Sad_shayri #mishi # 'दर्द भरी शायरी'# हिंदी शायरी

Sad_shayri mishi # 'दर्द भरी शायरी'# हिंदी शायरी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile