Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम ऐसे भी जी रही हो तुम वैसे भी जी रही थी फिर तुम

तुम ऐसे भी जी रही हो
तुम वैसे भी जी रही थी
फिर तुमने क्यों कहां था
तुम जी नहीं सकती
मेरे बिन..
तुमने कहा था
हर लम्हा अधूरा हैं
हर खुशी अधूरी हैं
तुम अधूरी हों
मेरे बिन..
लेकिन तुमने क्यों कहां था?
तुम जी नहीं सकती
मेरे बिन..
क्या वो हर बात झूठी थी?
या फिर तुमने जीना सीख लिया
मेरे बिन..!
तुमने जीना सीख लिया
मेरे बिन..!

©DrGovinda Dhurve #मेरे_बिन #नोजोटो_हिंदी 
#apart  indira  Naveen Dongre Khamosh Swarup
तुम ऐसे भी जी रही हो
तुम वैसे भी जी रही थी
फिर तुमने क्यों कहां था
तुम जी नहीं सकती
मेरे बिन..
तुमने कहा था
हर लम्हा अधूरा हैं
हर खुशी अधूरी हैं
तुम अधूरी हों
मेरे बिन..
लेकिन तुमने क्यों कहां था?
तुम जी नहीं सकती
मेरे बिन..
क्या वो हर बात झूठी थी?
या फिर तुमने जीना सीख लिया
मेरे बिन..!
तुमने जीना सीख लिया
मेरे बिन..!

©DrGovinda Dhurve #मेरे_बिन #नोजोटो_हिंदी 
#apart  indira  Naveen Dongre Khamosh Swarup