Nojoto: Largest Storytelling Platform

रोज़-ओ-शब फीके-फीके, बाम-ओ-दर तन्हा-तन्हा सब कुछ सू

रोज़-ओ-शब फीके-फीके, बाम-ओ-दर तन्हा-तन्हा
सब कुछ सूना-सूना सा सारा घर तन्हा-तन्हा

ना कोई आहट-सदा और ना चहक परिंदों की
हो घने जंगल में जैसे एक शजर तन्हा-तन्हा

जाने किसकी दीद में न जाने किसकी याद में
रोता रहा कोई सारी शब टूट कर तन्हा-तन्हा

बिन तेरे बे-नूर है सब, ज़िन्दगी बे-रंग है
कटेगा कैसे बिन तेरे ये सफर तन्हा-तन्हा??

(अदनान सिद्दीकी)
रोज़-ओ-शब फीके-फीके, बाम-ओ-दर तन्हा-तन्हा
सब कुछ सूना-सूना सा सारा घर तन्हा-तन्हा

ना कोई आहट-सदा और ना चहक परिंदों की
हो घने जंगल में जैसे एक शजर तन्हा-तन्हा

जाने किसकी दीद में न जाने किसकी याद में
रोता रहा कोई सारी शब टूट कर तन्हा-तन्हा

बिन तेरे बे-नूर है सब, ज़िन्दगी बे-रंग है
कटेगा कैसे बिन तेरे ये सफर तन्हा-तन्हा??

(अदनान सिद्दीकी)