Nojoto: Largest Storytelling Platform

#dippression &overthinking कुछ खयाल ऐसे हैं, जिस

#dippression &overthinking


कुछ खयाल ऐसे हैं,
जिसके साए अंधेरे में भी पीछा कहां ही छोड़ते है!
कभी कभी ताल्लुकात अपना,कुछ ऐसे विचारो से होता है कि,
वो खयालात ही हमारे जिद्दो ज़हेंन में
कुछ इस तरह समा जाते हैं कि,तनाव के उफनते बुलबुले,
 हमसे न जाने क्या कुछ करवा जाते है!
हाए! ये तनावी दुर्दशा, ना जाने कितना ?
मगर हां मार ही डालती के ,एक  जीते जागते इंसान की,
मासूम स्पृहाए, जगमगाते ख्वाब को,
उसकी लाजवाब हंसी को, ,उसकी हंसती खेलती जहां को।
कहने को तो तनाव; सिर्फ कुछ मन के विचार है,
मगर जिन्हे आते है ना विचार ऐसे!
पूछना जरा उनसे?महसूस होता है कैसा!
हर रोज़ अपने ही विचारो के उठा पटक से ,
आखिर झेलते कैसे हो ये सब,
पूछना दिल का हाल उनसे, 
मगर हा पूछना ज़रा सच्चाई थोड़ा हिदायती से!
बताएंगे वो.....,
पूछना मुझसे बताउंगी मै भी!!.........anxiety exist I felt too

©smriti ki kalam se #SAD
#dippression &overthinking


कुछ खयाल ऐसे हैं,
जिसके साए अंधेरे में भी पीछा कहां ही छोड़ते है!
कभी कभी ताल्लुकात अपना,कुछ ऐसे विचारो से होता है कि,
वो खयालात ही हमारे जिद्दो ज़हेंन में
कुछ इस तरह समा जाते हैं कि,तनाव के उफनते बुलबुले,
 हमसे न जाने क्या कुछ करवा जाते है!
हाए! ये तनावी दुर्दशा, ना जाने कितना ?
मगर हां मार ही डालती के ,एक  जीते जागते इंसान की,
मासूम स्पृहाए, जगमगाते ख्वाब को,
उसकी लाजवाब हंसी को, ,उसकी हंसती खेलती जहां को।
कहने को तो तनाव; सिर्फ कुछ मन के विचार है,
मगर जिन्हे आते है ना विचार ऐसे!
पूछना जरा उनसे?महसूस होता है कैसा!
हर रोज़ अपने ही विचारो के उठा पटक से ,
आखिर झेलते कैसे हो ये सब,
पूछना दिल का हाल उनसे, 
मगर हा पूछना ज़रा सच्चाई थोड़ा हिदायती से!
बताएंगे वो.....,
पूछना मुझसे बताउंगी मै भी!!.........anxiety exist I felt too

©smriti ki kalam se #SAD