Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना पैसे है ना प्यार है बस दौलत कमाने का बुखार है म

ना पैसे है ना प्यार है
बस दौलत कमाने का बुखार है
मांगना अब अच्छा नही लगता
कब तक बेरोजगार रहूं,मन नही लगता
लोन कि प्राथना स्वीकार कर लो
2 लाख का लोन देकर मुझे बिदा कर दो,
एक ही साल मे पैसे वापिस कर दुंगा,
बले ही 3 साल तक इन्तज़ार कर लो..
खूब कमाऊंगा तुम्हे भी चड़ाऊंगा,
बस थोड़ा सा विस्वास कर लो..!!
..

©Shreehari Adhikari369
  #लोन