Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लोन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लोन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about प्लाट पर लोन लेना है, टीजर लोन क्या है, फिरती है यारी लोन नू, फिरती है यारी लोन नो, फिरती है यारी लोन,

  • 12 Followers
  • 19 Stories
    PopularLatestVideo

HARSH369

mute video

Vidhi

ऋण, कर्ज़ और लोन...

ऋण: इस शब्द को सुनते ही मुझे अपनी पांचवीं छठी कक्षा की गणित की वो पुस्तक याद आ जाती है, जिसमें 'हानि-लाभ/साधारण-चक्रवृद्धि-ब्याज़' को लेकर सवाल होते थे।

कर्ज़: ये नाम जाने क्यों अस्सी के दशक की हिंदी फ़िल्मों की याद दिलाता है, जहाँ क़ादर ख़ान के लंबे लंबे डायलॉग्स होते थे। ज़ाहिर है माँ बाप के कर्ज़ को चुकाने को लेकर.. और इस नाम से फिल्में भी तो कम नहीं।

लोन: इस शब्द का मत ही पूछिये। मथूट फाइनेंस से लेकर मन्नापुरम गोल्ड लोन्स का एड ध्यान आ जाता है। क्रिकेट का मैच चले और इसका एड ना आये, हो नहीं सकता। #ऋण #कर्ज़ #लोन #Observations #YQdidi #YQbaba

@writer by_ Brundaban

mute video

Bhupendra Rawat

#नोजोटो#लोन ली हुई है ज़िन्दगी#

read more
लोन ली हुई है ज़िन्दगी 
अब किश्ते चुका रहा हूँ
छोटी सी ज़िन्दगी है,साहब 
यूं ही बोझ तले गुज़ार रहा हूँ
भूपेंद्र रावत
28।04।2020 #नोजोटो#लोन
ली हुई है ज़िन्दगी#

PrAshant Kumar

aryan_0625

read more
हाथ पकड़ लो न मेरा तुम दोस्ती को मोहब्बत में बदल लोन मेरा दिल तो तुम्हारा ही है । तुम मुझसे अपना नम्बर बदल लोन मैं कब तक तुझसे बचकर तुझे देखू कभी तुम भी मुड़कर देख लो न ये इश्क़ है बढ़ता ही जायेगा जाना किसी और को छोड़ो तुम हमें तबाह करके देख लो न मोहब्बत में मोहब्बत वापस माँगी नहीं जाती जो हो सके तुम बात करके देख लो न अब मैं तुमसे राज़ ज़्यादा दिन छिपा नहीं पाऊँगा तुम मेरी आँखों को पढ़कर देख लो न अब मैं सबके सामने कहूँगा कि मोहब्बत है तुमसे अच्छा नहीं लगेगा तुम मेरी आई . डी का पासवर्ड बनकर देख लो न aryan_0625

विकास जोधपुरी

#Alhad bikaneri

read more
Smile लोन 

लोन से लिया है फ़्लैट, लोन से ख़रीदी कार
सूई भी ख़रीदी न नक़द मेरे राम जी
लोन से पढ़ाए बच्चे, लोन से ख़रीदे कच्छे
मांगी नहीं यारों से मदद मेरे राम जी
क़िस्त न भरी तो गुण्डे ले गए उठा के कार
घटनी थी घटना दुखद मेरे राम जी
गमलों में काँटेदार कैक्टस उगाए मैंने
पाऊँ अब कहाँ से शहद मेरे राम जी #alhad bikaneri

Patel_ki_Kalam

#berojgaar nojoto #nojotohindi 1 2 चला था!! विद्यार्थी जीवन त्याग हूं मैं घर बड़ा जिम्मेदार बेटा हो गया मैं ग्रेजुएट इसी साल सोचा था आगे फैलोशिप से पढूंगा वक्त ने शुरू ही किया था फेल करना आया ही था एक कॉलेज में नाम मेरा चला था!! विद्यार्थी जीवन त्याग #कविता

read more
चला था!! विद्यार्थी जीवन त्याग
हूं मैं घर बड़ा जिम्मेदार बेटा 
हो गया मैं ग्रेजुएट इसी साल 
सोचा था आगे फैलोशिप से पढूंगा
वक्त ने शुरू ही किया था फेल करना
आया ही था एक कॉलेज में नाम मेरा
 चला था!! विद्यार्थी जीवन त्याग
घर के खर्चों में हजम हुई छात्रवृत्ती
हजारों में थी फीस सरकारी विश्वविद्यालयों की
परिवार, संबंधों उधार लेने निकल पड़ा
हर जगह सुनाई सबने अपनी अपनी परेसं
हार मान बैठ गया घर में
ढूंडने लगा प्राइवेट नौकरीया
चला था!! विद्यार्थी जीवन त्याग
कहते नहीं जिसका कोई नहीं 
उसका भगवान होते यहां रूठे हैं भगवान
कहीं ना मिली 6 हजार की नौ..
लाखो खर्च हुए थे डिग्री में 
ब्याज भी ना निकलना रुपयों में
चला था!! विद्यार्थी जीवन त्याग
बहन की शादी भाई की पढ़ाई
मां की बीमारी का खर्च
सोचा ही था लोन लेकर धंधा कर लूं
बैंक ने ना ही के दिया देने से लोन
लाइवस्टॉक से थी डिग्री मेरी
सोचा पेस्टीसाइड शॉप खोल लू ना मिला लाइसेंस
चला था!! विद्यार्थी जीवन त्याग
पढ़ाई छोड़ बीत चुके आधा साल मुझे
छोड़ चुकी थी हर दुख में साथ देने वाली
अब तो जीवन नरक सी लगने लगी थी
सोने लगा आधा पेट रोजाना हम
सोचता मर ही जाऊं डिग्रियो के ज्ञान
मरने भी ना देते चैन से
चला था!! विद्यार्थी जीवन त्याग #berojgaar #nojoto #nojotohindi #1 #2
चला था!! विद्यार्थी जीवन त्याग
हूं मैं घर बड़ा जिम्मेदार बेटा 
हो गया मैं ग्रेजुएट इसी साल 
सोचा था आगे फैलोशिप से पढूंगा
वक्त ने शुरू ही किया था फेल करना
आया ही था एक कॉलेज में नाम मेरा
 चला था!! विद्यार्थी जीवन त्याग

Fadu jokes

संता :  मुझे लोन चाहिये।

बैंक अधिकारी : बैंक में खाता है ?

संता : अभी तो घर पे ही खाता हूँ। लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूँगा।
😝😝😝 #complaints

Shaheed Saifi

Safar मोहब्बत का लोन तो

ज़िन्दगी भर के लिए लिया था उसने

पर लोन की किश्त

वो आज तक एक भी ना चुका पाए #मोहब्बत #यादें #जुदाई #गम

Sushil Yadav

ओबामा- हमें एक बात समझ नहीं आती, इंडिया में इतना भ्रस्टाचार है फिर भी वह विकसित देश बनने की कतार में है,ऐसा क्यों...?

मोदी-  पहले मुझे यह बताओ कि आपके यहाँ एक सरकारी कर्मचारी कितने काम करता है।

ओबामा- सिर्फ एक काम..., जिसके लिए वह नियुक्त होता है.

मोदी- इसका मतलब आपके यहाँ 
कैश जमा एवं भुगतान
स्कूल फीस जमा
GST जमा
परीक्षा प्रश्नपत्रों की सुरक्षा
प्राइवेट जीवन बीमा बेचना
सरकारी जीवन बीमा बेचना
सरकारी दुर्घटना बीमा बेचना
पेंशन योजना बेचना
म्युचुअल फण्ड बेचना
डीमैट एकाउण्ट खोलना
पीपीएफ एवं NPS खाते खोलना
क्रेडिट कार्ड बेचना
जनधन योजना का घर घर सर्वे व खाते खोलना
मुद्रा, स्टैण्डअप योजनाओं के खाते खोलना
मछली पालन,मुर्गी पालन, मधुमखी पालन आदि के बारे में बिना किसी अनुभव के भी सरकार के दबाव में लोन करना!
बाथरूम बनाने से लेकर महल बनाने तक के लिए लोन करना!
बिना किसी Farmer background के हर फसल के बारे में जानकारी रखना और उसपर लोन करना!
सरकार के कहने पर कॉर्पोरेट लोन करना और भाग जाए तो खुद गाली सुनना!
सरकारी विद्यालय गोद लेकर बच्चों को बैंकिंग ग्यान देना
चुनाव ड्यूटी करना
KYC के लिए घर घर जाना
सरकारी कर्मचारियों में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा होते हुए भी सबसे कम वेतन पर काम करना
वेतन के लिए गलती से अगर हड़ताल कर दिए तो उस दिन की अपनी वेतन कटवाना

आदि अनेंको कार्य के लिए अलग अलग लोगों को नियुक्त किया जाता होगा 

ओबामा- ऑफ कोर्स
मोदी- यही तो राज की बात है।
हमारे यहाँ ये सभी काम एक ही महापुरुष कर देता है 

            और वह है  "बैंकर"
     
 
     इन सब कामों के साथ-    साथ उसमें एक गुण और भी है :
     
     ये सभी काम करते हुए वह जनता के पैसों की सुरक्षा करते हुए सारी बैंकिंग सेवाएं भी देता है।
      
      
         ओबामा in कोमा....!!
Dedicated to all PSU Bankers!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile