Nojoto: Largest Storytelling Platform

Love quotes in hindi ग़ज़ल: २५३ (1222-1222-122) --

Love quotes in hindi ग़ज़ल: २५३ (1222-1222-122)
----------------------------------
तेरे बेबाक क़ौलों का गिला क्या
न दें गाली तो होंठों का मज़ा क्या //१ 

बिना तेरी इजाज़त के कभी भी
तुझे हल्के से भी हमने छुआ क्या //२

मुहब्बत में मिली है कब मुहब्बत
मुहब्बत कर के भी यारो हुआ क्या //३

जिसे मजनूँ ने सींचा अपने खूँ से
वो सह्रा प्यार का फूला फला क्या //४ 

वो लासानी था लासानी रहेगा
तुम्हें ग़ालिब के बारे में पता क्या //५

वो आया था इधर, कैसे यक़ीं हो
कोई रोया, किसी का खूँ बहा क्या //६

तड़पता हूँ रिहाई के लिए मैं
असीरे जाँ से हो कारे वफ़ा क्या //७ 

बुढ़ापे में तुझे मैं याद आया 
जो फ़ारिग़ है वो होवे मुब्तिला क्या //८

उसे ऐ 'राज़' कह दो अब तो खुल के
न दे अंडा तो मुर्गी का मज़ा क्या //९

#राज़_नवादवी
Love quotes in hindi ग़ज़ल: २५३ (1222-1222-122)
----------------------------------
तेरे बेबाक क़ौलों का गिला क्या
न दें गाली तो होंठों का मज़ा क्या //१ 

बिना तेरी इजाज़त के कभी भी
तुझे हल्के से भी हमने छुआ क्या //२

मुहब्बत में मिली है कब मुहब्बत
मुहब्बत कर के भी यारो हुआ क्या //३

जिसे मजनूँ ने सींचा अपने खूँ से
वो सह्रा प्यार का फूला फला क्या //४ 

वो लासानी था लासानी रहेगा
तुम्हें ग़ालिब के बारे में पता क्या //५

वो आया था इधर, कैसे यक़ीं हो
कोई रोया, किसी का खूँ बहा क्या //६

तड़पता हूँ रिहाई के लिए मैं
असीरे जाँ से हो कारे वफ़ा क्या //७ 

बुढ़ापे में तुझे मैं याद आया 
जो फ़ारिग़ है वो होवे मुब्तिला क्या //८

उसे ऐ 'राज़' कह दो अब तो खुल के
न दे अंडा तो मुर्गी का मज़ा क्या //९

#राज़_नवादवी
raznawadwi7818

Raz Nawadwi

New Creator