Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ुद को इतना भी मत बचाया कर बारिशें हों तो भीग जा

ख़ुद को इतना भी मत बचाया कर 
बारिशें हों तो भीग जाया कर 
काम ले कुछ हसीन होंठों से 
बातों बातों में मुस्कुराया कर 
दर्द हीरा है दर्द मोती है 
दर्द आँखों से मत बहाया कर 
चाँद ला कर कोई नहीं देगा 
अपने चेहरे से जगमगाया कर 
धूप मायूस लौट जाती है कभी 
छत पे कपड़े सुखाने आया कर 
घर से बाहर निकल हवाओं में 
ज़ुल्फ़ से ख़ुशबुएँ उड़ाया कर 
कोई तस्वीर कोई अफ़साना 
कुछ न कुछ रोज़ ही बनाया कर 
कौन कहता है दिल मिलाने को 
कम से कम हाथ तो मिलाया कर
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई 
हम न सोए रात थक कर सो गई।

©AwadheshPSRathore_7773
  #Reindeer Bollywood के प्रसिद्ध लेखक डॉ.राही मासूम रजा की death anniversary पर मुझे यह नज़्म उनके एक चाहने वाले से प्राप्त हुई सोंचा आपको भेज दूँ बहुत गौर फरमाएं बहुत अच्छा लिखा है डाॅ.साहब ने मेरी आत्मीय आदरांजलि/पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें शत शत नमन करते हैं। 🙏💐💐🙏

#Reindeer Bollywood के प्रसिद्ध लेखक डॉ.राही मासूम रजा की death anniversary पर मुझे यह नज़्म उनके एक चाहने वाले से प्राप्त हुई सोंचा आपको भेज दूँ बहुत गौर फरमाएं बहुत अच्छा लिखा है डाॅ.साहब ने मेरी आत्मीय आदरांजलि/पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें शत शत नमन करते हैं। 🙏💐💐🙏 #फ़िल्म

144 Views