Nojoto: Largest Storytelling Platform

## मैं तुम्हारा अरमां सजाना चाहता हूं ## !!!!!!!!!

## मैं तुम्हारा अरमां सजाना चाहता हूं ##
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
मैं तुम्हारा आशियाना बचाना चाहता हूं,
तुम उजाड़ने पर तुले हो।
मैं तुम्हारा अरमां सजाना चाहता हूं,
तुम   बिखेरने   पर   तुले  हो।
बर्बाद होते तुम्हारे जिंदगी को,
मैं  संवारना   चाहता  हूं।
मैं तुम्हारे छलकते हुए मन में,
मोहब्बत   जगाना    चाहता   हूं।
तुम्हारे अरमानों में छुपे भविष्य को,
कविताओं में दर्शाना चाहता हूं।
हम सब एक थे और एक हैं,
मैं यही बताना चाहता हूं।
टूकडों में कब तक बंटे रहोगे,
मैं सभी को साथ लाना चाहता हूं।
कैसे  समझाऊं  मैं भारत  माता को,
रिश्तो में मैं मिठास लाना चाहता हूं।
मैं प्रमोद अनजान दिलों में भी, 
रिश्ते बसाना चाहता हूं।
मैं तुम्हारा अरमां सजाना चाहता हूं।।
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
प्रमोद मालाकार कि पेशकश
23.12.23

©pramod malakar
  #मैं तुम्हारे अरमान सजाना चाहता हूं।

मैं तुम्हारे अरमान सजाना चाहता हूं।

126 Views