Nojoto: Largest Storytelling Platform

बडी मुश्किलोंसे मुझे तु हासिल हुआ था, तु सिर्फ प्य

बडी मुश्किलोंसे मुझे तु हासिल हुआ था,
तु सिर्फ प्यार ही न था,कुछ और भी था।
तुझे देख-देखकर लय मे चलती थी साँसे,
वो बस दिदार ही न था,कुछ और भी था।
क्या था उन लफ्जोंमे,तबाह हो गई जिंदगी,
वो एक इनकार ही न था,कुछ और भी था।
रुलाया,सताया,तडपाया मगर जिंदा रखा,
जैसे मै गुनहगार ही न था,कुछ और भी था।
फिर कभी लौटी नही मुडके बहार जाकर,
जैसे आना बेकार ही न था,कुछ और भी था।
वक्त मेरी गवाही देगा जरूर,वक्त आने दे,
मेरा प्यार प्यार ही न था,कुछ और भी था।
Ct.JackOcean

©Jack Sparrow
  #doorie