Nojoto: Largest Storytelling Platform

"मक़सूद" हम जिसके भी हुए उसी के हो कर रह गए, चाहे व

"मक़सूद" हम जिसके भी हुए उसी के हो कर रह गए,
चाहे वो मौत हो या ज़िंदगी हो

ज़िन्दगी को हम समझ न आए और हमको ज़िन्दगी,
अब आख़िर ये झगड़ा किस बात का है

"मक़सूद" हमको इश्क़ भी हुआ तो एक बार ही हुआ,
वो भी मौत से हुआ, जो हर वक़्त हमें अपनी बाहों में भर के रखती है

इश्क़ हुआ है "मौत" से अब दुनियाँ की तबाही सिर्फ़ एक मज़ाक है

©Death_Lover
  #sunrisesunset #इश्क़ #मौत #ज़िन्दगी #हाल_ए_बयां #प्रेम #जीवन #Love