आजकल के इश्क़ के चोंचले मेरी समझ से बाहर हैं... बाबू ने थाना थाया? बाबू ने पानी पिया? बाबू ने सूसू किया?😂 अबे पहली बात तो ये कि वो चार साल का रेंगा नहीं है, दुसरी बात कि तू जीएफ/बीएफ है मा नहीं है, और इतना बुड़बक अगर है कि ख़ुद से कुछ कर नहीं सकता तो वो तुम्हारा ख़्याल क्या घंटा रखेगा... ऊपर से पूरे दिन फ़ोन पर का बतियाते हो बे,एक ही बात रोज़ रोज़ करते बोर नहीं होते..... कुछ नमूने तो सोते,जागते,बाथरूम तक में उसकी धड़कन सुनते हैं, बैटरी रो देता है कि बस कर भाई...ये प्रेम है या शक है कि कहीं और ना लग जाए।बिजी फोन आ गया तो,कहां,क्यों,कैसे...कैद कर लो उसको... मतलब जी का जंजाल हो गया मोहब्बत तो.. कुछ तो और कुराफाती हैं, उसका पासवर्ड लेके फेसबुक चैट पढ़ना,ब्लॉक करना,अरे भाई अगर ऐसे बकैती करोगे तो ऐसे भी वो एक दिन छोड़ के चल देगी...और ये tiktokiya प्यार की उमर भी tiktok करने भर है,आज तुम कल कोई और tiktok करेगा, उसे स्पेस दो, उन्मुक्त छोड़ो, तेरी है तो तेरी रहेगी, नहीं तो कैद से एक दिन काट के भाग जाएगी.... फ़िर नस काट के रोते रहना.... कट गया... कट गया😂😂 #love #lovequotes #yqbaba #yqdidi #humuor #life #lifequotes