Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बड़ा चुप रहता है, कुछ कहता नहीं। बहुत कुछ कह

White बड़ा चुप रहता है, कुछ कहता नहीं।
बहुत कुछ कहना चाहता है,कोई सुनता नहीं।
गम ए हालातों में रोना चाहता है, पर रोता नहीं।
कोई भी दुःख छूकर निकल जाए कभी घबराता नहीं।
बेशक जिम्मेदारियां हों लाख उसकी, उनसे  कभी डरता नहीं।
बहुत कुछ कहना चाहता है, पर कोई सुनता नहीं।
कुछ मजबूरियों के खातिर ही वो जिम्मेदार बनता है।
दुःख सबके कंधे पर उठा कर अपने, कभी थकता भी तो नहीं। 
अपनों के लिए ही तो लड़ता है कभी हारता भी नहीं।
दुआ करता तो है की कोई समझ ले उसको,लेकिन कोई समझता ही नहीं।
वो लड़का है मुस्कुराता है मगर कभी रोता नहीं।
बहुत कुछ सह लेता है ,मगर कुछ कहता नहीं...!!!
                    
                     #jitendrakumar#

©love you zindagi
  #good_night #motavitonal #inspirationalquotes #sadquets #life💕✍ #alone_soul #Lonelyboy