तू शान है, अभिमान है हमारा तुमसे ही बसता आशियाना हमारा। तुम ही हो हमारे प्रेरणा की स्त्रोत। तुम ही हो हमारे जीवन का सार। तुम ने हमारे जीवन को नया आयाम दिया। तुमने हमें माता पिता होने का मान दिया। तुम्हारे मुस्कान से खुशहाल है हमारा आंगन। तुम्हारे खिलखिलाहट से गूंजता हमारा प्रांगण। तुम सदा यूंही चहचहाते रहो। छू लो ऊंचे आयाम, जन्मदिवस पर ये शुभकामना हमारी तुम पा लो अपना हर मुकाम। #Hbd