Nojoto: Largest Storytelling Platform

Maa क्या ही लिखूँ उसके बारे में यार, जिसने मुझे

Maa  क्या ही लिखूँ उसके बारे में यार, 
जिसने मुझे बनाने में हर दिन खुदको मिटाया है।। 
खोकर अपना आज जिसने मेरा हर कल बेहतर बनाया है।। 
खुद को पुरानी साड़ी में भी सुंदर बताती है, 
मगर हर त्यौहार पर उसने मुझे नया कुर्ता दिलवाया है।। 
हाँ ये मानती हूँ कि उसे खुद पे गर्व करने का, 
अभी एक भी मौका दे नहीं पायी हूँ मैं, 
मगर उसपर गर्व है मुझे मैंने उसे कभी भी नहीं बताया है।। 
मैं सताती हूँ अक्सर अपनी मनमर्ज़ियों से उसे, 
पर तुमसे प्यार है सबकी तरह मैंने उसे कभी नहीं जताया है।। 
और ये जानती हूँ मैं कि वो भी प्यार करती है मुझे, 
मगर हर बार किसी के पूछने पर मुझे अपनी नालायक बेटी ही बताया है।।

©kanupriya✍️✍️

©The_Ownthoughts_Raise
  #motherDay #motherhood #mothersspecial