Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़ी तेजी से फॉलोवर्स बढ़े और अब घट रहे हैं। कन्फ्य

बड़ी तेजी से फॉलोवर्स बढ़े और अब घट रहे हैं।

कन्फ्यूज्ड हैं या उनको पसन्द का मसाला नही मिला।

मैंने भी पिछले पंद्रह दिन से तड़का नही लगाया।

खिचड़ी बनकर तैयार हो तड़का तो तब लगे!

बैसे भी ढाबे रेस्टोरेंट और होटल्स स्टाल बंद थीं।

खैर मुद्दे की बात पे आते हैं- #लॉक_डाउन_04 के साथ अब हम जीवन को पटरी पर लाने की कवायद में लग गए हैं।
#WHO ने भी दुनियाभर को ख़ूब भरमाया है। सेनेटाइज करने का निर्देश दिया और फिर बताया कि कीटनाशी घोल के छिड़काव से #coronavirus  नही रुकेगा और ना ही ख़त्म होगा।
जब मैंने ये न्यूज़ पढ़ी तो दिमाग़ का गोला घूम गया। यहाँ तो लोगों ने सेनेटाइजर के लिए अपनी गाढ़ी कमाई खर्च की और तुम कहते हो कि कुछ नही होगा।
:
देशभर में 22 मार्च से लॉक डाउन शुरू हुआ और यह बढ़ते बढ़ते कई चरणों को पूर्ण करता हुआ यहाँ तक पहुँचा। सरकार ने पूरे मन से कोशिश की , प्रशासन ने भी कोई कसर नही छोड़ी फिर भी हमको कोरोना से लड़ाई में जिस स्तर की सफ़लता मिलनी थी नही मिली।
इसका प्रमुख कारण तो मुझे एक ही जँचा #सार्वजनिक_अनुशासन_की_कमी_एवं_अशिक्षा के साथ वही निराशावादी और कन्फ्यूज्ड लोग कभी #रूलफॉलो कर लिए तो कभी #अनफॉलो कर सामान्य नैतिक जुम्मेदारी को किनारे कर दिया।
😂🙏👏😂🙏🙏😊🍟🍟भगवान भला करे भी नही कह सकते वह तो स्वयं ही इस वक्त प्रसाद और स्नान के लिए तरस रहे हैं।
भला करने की ताक़त तो सिर्फ और सिर्फ़ शराब में बची है। जब भी मन हो पी लीजिए जब भी मन हो धो लीजिए।.....
बड़ी तेजी से फॉलोवर्स बढ़े और अब घट रहे हैं।

कन्फ्यूज्ड हैं या उनको पसन्द का मसाला नही मिला।

मैंने भी पिछले पंद्रह दिन से तड़का नही लगाया।

खिचड़ी बनकर तैयार हो तड़का तो तब लगे!

बैसे भी ढाबे रेस्टोरेंट और होटल्स स्टाल बंद थीं।

खैर मुद्दे की बात पे आते हैं- #लॉक_डाउन_04 के साथ अब हम जीवन को पटरी पर लाने की कवायद में लग गए हैं।
#WHO ने भी दुनियाभर को ख़ूब भरमाया है। सेनेटाइज करने का निर्देश दिया और फिर बताया कि कीटनाशी घोल के छिड़काव से #coronavirus  नही रुकेगा और ना ही ख़त्म होगा।
जब मैंने ये न्यूज़ पढ़ी तो दिमाग़ का गोला घूम गया। यहाँ तो लोगों ने सेनेटाइजर के लिए अपनी गाढ़ी कमाई खर्च की और तुम कहते हो कि कुछ नही होगा।
:
देशभर में 22 मार्च से लॉक डाउन शुरू हुआ और यह बढ़ते बढ़ते कई चरणों को पूर्ण करता हुआ यहाँ तक पहुँचा। सरकार ने पूरे मन से कोशिश की , प्रशासन ने भी कोई कसर नही छोड़ी फिर भी हमको कोरोना से लड़ाई में जिस स्तर की सफ़लता मिलनी थी नही मिली।
इसका प्रमुख कारण तो मुझे एक ही जँचा #सार्वजनिक_अनुशासन_की_कमी_एवं_अशिक्षा के साथ वही निराशावादी और कन्फ्यूज्ड लोग कभी #रूलफॉलो कर लिए तो कभी #अनफॉलो कर सामान्य नैतिक जुम्मेदारी को किनारे कर दिया।
😂🙏👏😂🙏🙏😊🍟🍟भगवान भला करे भी नही कह सकते वह तो स्वयं ही इस वक्त प्रसाद और स्नान के लिए तरस रहे हैं।
भला करने की ताक़त तो सिर्फ और सिर्फ़ शराब में बची है। जब भी मन हो पी लीजिए जब भी मन हो धो लीजिए।.....

#लॉक_डाउन_04 के साथ अब हम जीवन को पटरी पर लाने की कवायद में लग गए हैं। #Who ने भी दुनियाभर को ख़ूब भरमाया है। सेनेटाइज करने का निर्देश दिया और फिर बताया कि कीटनाशी घोल के छिड़काव से #coronavirus नही रुकेगा और ना ही ख़त्म होगा। जब मैंने ये न्यूज़ पढ़ी तो दिमाग़ का गोला घूम गया। यहाँ तो लोगों ने सेनेटाइजर के लिए अपनी गाढ़ी कमाई खर्च की और तुम कहते हो कि कुछ नही होगा। : देशभर में 22 मार्च से लॉक डाउन शुरू हुआ और यह बढ़ते बढ़ते कई चरणों को पूर्ण करता हुआ यहाँ तक पहुँचा। सरकार ने पूरे मन से कोशिश की , प्रशासन ने भी कोई कसर नही छोड़ी फिर भी हमको कोरोना से लड़ाई में जिस स्तर की सफ़लता मिलनी थी नही मिली। इसका प्रमुख कारण तो मुझे एक ही जँचा #सार्वजनिक_अनुशासन_की_कमी_एवं_अशिक्षा के साथ वही निराशावादी और कन्फ्यूज्ड लोग कभी #रूलफॉलो कर लिए तो कभी #अनफॉलो कर सामान्य नैतिक जुम्मेदारी को किनारे कर दिया। 😂🙏👏😂🙏🙏😊🍟🍟भगवान भला करे भी नही कह सकते वह तो स्वयं ही इस वक्त प्रसाद और स्नान के लिए तरस रहे हैं। भला करने की ताक़त तो सिर्फ और सिर्फ़ शराब में बची है। जब भी मन हो पी लीजिए जब भी मन हो धो लीजिए।..... #पाठकपुराण