Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम की भावनाएं सभी में एकसमान ही होती है पर इसका

प्रेम की भावनाएं
सभी में एकसमान ही होती है
पर इसका अर्थ
व्यक्ति के दशाओं पर निर्भर करता है ।

अगर प्रेम सही शख़्स से
हो जाये तो
जीवन स्वर्ग से भी सुंदर बन जाती है,
वही अगर ग़लत शख़्स से
हो जाये तो
जीवन नरक से भी बतर बन जाती है ।

और यही कारण से
प्रेम में ख़ुशी और सुकून के अलावे
अनंत पीड़ाओं का भी मिलना
निश्चित है । #ankit_srivastava_thoughts
प्रेम की भावनाएं
सभी में एकसमान ही होती है
पर इसका अर्थ
व्यक्ति के दशाओं पर निर्भर करता है ।

अगर प्रेम सही शख़्स से
हो जाये तो
जीवन स्वर्ग से भी सुंदर बन जाती है,
वही अगर ग़लत शख़्स से
हो जाये तो
जीवन नरक से भी बतर बन जाती है ।

और यही कारण से
प्रेम में ख़ुशी और सुकून के अलावे
अनंत पीड़ाओं का भी मिलना
निश्चित है । #ankit_srivastava_thoughts