प्रेम की भावनाएं सभी में एकसमान ही होती है पर इसका अर्थ व्यक्ति के दशाओं पर निर्भर करता है । अगर प्रेम सही शख़्स से हो जाये तो जीवन स्वर्ग से भी सुंदर बन जाती है, वही अगर ग़लत शख़्स से हो जाये तो जीवन नरक से भी बतर बन जाती है । और यही कारण से प्रेम में ख़ुशी और सुकून के अलावे अनंत पीड़ाओं का भी मिलना निश्चित है । #ankit_srivastava_thoughts