"हिंदी हमारी प्यारी हिंदी,
भावों की अभिव्यक्ति है,
धर्म का पाठ पढ़ाकर हमें,
मानवता से जोड़े रखती है।
इससे ही जुड़ी सभ्यता हमारी,
इससे ही जुड़ी संस्कृति है,
मातृभाषा है यह हमारी,
करते इसके प्रति हम सच्ची देशभक्ति है।।" #Poetry#AnjaliSinghal#हिंदी_दिवस_की_हार्दिक_शुभकामनाएँ