Nojoto: Largest Storytelling Platform

Hug Day कहो या आलिंगन Day, बेहतर होगा मना लो अपना

Hug Day कहो  या आलिंगन Day,
बेहतर होगा मना लो अपनापन Day,
गला मिलने से प्यार,मोहब्बत,दोस्ती,
सब गहरा होता जाता है................
जो दुरियां होती है सब मिट जाता है।
बहते आंसूओं को थाम कर मुस्कुराता है,
जो दूर  बैठा है और करिब  आ जाता है।
Hug Day कहो या आलिंगन Day
गले लगाकर तो देखो..................
पराया भी अपना हो जाता है......!!
""""""""""""""""""""""""""""""""
प्रमोद मालाकार की कलम से

©pramod malakar
  #आलिंगन Day