Nojoto: Largest Storytelling Platform

दूरियों से कभी खत्म नही होती मोहब्बतें रहती हैं दि

दूरियों से कभी खत्म नही होती मोहब्बतें
रहती हैं दिल में नई सी चाहतें,
गुम हो जातें है जब यादों में तेरे
मुझे संभाल लेतीं है तेरे आने की आहटें.

इस दो पल की ज़िन्दगानी में तेरा प्यार ही बहुत है,
कुछ पल की मुस्कुराहटें कुछ चाहतें बहुत हैं.

बस वादा कर "आज़ाद" की 'साथ' रहेगा हर पल मेरे,
चूमेगा तू मेरे माथे को रोज सवेरे,
दुनियां भूल जाएं मुझे कोई परवाह नहीं
तेरी आंखे मुझे पहचाने यही बहुत है.

©पं० योगेश शुक्ला "आज़ाद"
  #Love #आज़ाद #Poetry