Find the Best आज़ाद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Death_Lover
जीवनभर न हो सके, आंचल से आजाद। जब कीचड़ से आदमी, इन्द्रधनुष हो जाए। हम तो मस्त कबीर हैं, किसके आए हाथ। मरने वालों देखना, हम पर आंच न आए। ©Death_Lover #holikadahan #कबीर #आज़ाद #यथार्थ #सच
#holikadahan #कबीर #आज़ाद #यथार्थ #सच
read moreDeath_Lover
काली रातों को छाँटता रहता है, वो ख़ुद को ही हरदम बाँटता रहता है जो "आज़ाद" है हर ख़्वाब और ख़्याल से, वो ख़ुद को ही हरदम डांटता रहता है ©Death_Lover #मेरे_राम #आज़ाद #आध्यात्मिक #यथार्थ #berang #आज_का_विचार #Sprituality#Quotes #Today_Thoughts
Dharmendra
कोई #कैद था मेरी #मौहोब्बत के #पिंजरे मे ।। उसने #उड़ने की #कोशिश की ।। फिर #मैंने भी उसको #आज़ाद कर दिया ।। ©Dharmendra #intezar
paras Dlonelystar
आजाद कर दे यादों की गिरफ्त से मुझे साँस चल रही,दिल धड़क रहा तड़प रहा मैं,इस कदर की मरने की चाहत,जीने से ज्यादा है ...आज़ाद कर दे... ©paras Dlonelystar #parasd #PoetryMonth #आज़ाद #यादें #चाहत
#parasd #poetrymonth #आज़ाद #यादें #चाहत
read morepoonam atrey
क़ैद थी कब से मर्यादा की बेड़ियों में, रिहा हुई मुद्दतो के बाद हूँ ,आज मैं आजाद हूँ । गिर गिर कर ही सीखूँगी सम्भलना, सीख रही हूँ सिर उठा कर चलना, चलते हुए कदमो की थाप हूँ,आज मैं आज़ाद हूँ। मत समझना कि चुपचाप चलती रहूंगी, ज़माने की रस्मो में ढलती रहूंगी, सुनसान रास्तो की आवाज हूँ,आज मैं आज़ाद हूँ। मत लगाना साँसो पर पहरा, भर गया है ज़ख्म था जो गहरा, आज मैं भी दुनिया में आबाद हूँ,आज मैं आज़ाद हूँ।। पूनम आत्रेय ©poonam atrey #नारीकीकलमसे #आज़ाद अब मैं आज़ाद हूँ
#नारीकीकलमसे #आज़ाद अब मैं आज़ाद हूँ
read moreपं० योगेश शुक्ला "आज़ाद"
दूरियों से कभी खत्म नही होती मोहब्बतें रहती हैं दिल में नई सी चाहतें, गुम हो जातें है जब यादों में तेरे मुझे संभाल लेतीं है तेरे आने की आहटें. इस दो पल की ज़िन्दगानी में तेरा प्यार ही बहुत है, कुछ पल की मुस्कुराहटें कुछ चाहतें बहुत हैं. बस वादा कर "आज़ाद" की 'साथ' रहेगा हर पल मेरे, चूमेगा तू मेरे माथे को रोज सवेरे, दुनियां भूल जाएं मुझे कोई परवाह नहीं तेरी आंखे मुझे पहचाने यही बहुत है. ©पं० योगेश शुक्ला "आज़ाद" #Love #आज़ाद #Poetry
Love #आज़ाद Poetry
read moreपं० योगेश शुक्ला "आज़ाद"
ये गुनाह क्या कम था मेरा जो फिर से गुनाह करे, उसे चाहा था अपने दिल से तो फिर अब और किसी की क्या चाह करे...? हमे इतना शौकीन मत समझना की खुद को फिर से तबाह करे, एक निगाहें तो संभाली नही गई अब और पर क्यों नजर रखे... बड़ी मेहनत से मैने शोहरत पाई है "आज़ाद" आखिर अब खुद को भला क्यों सरेराह करे? मेरी बर्बादी पे ये हसीं थी दुनिया तो अब गैरो की बर्बादी पर क्या वाह करे... अब क्यों किसी की चाह करें क्यों अपनी ज़िन्दगी बर्बाद करें..? ©पं० योगेश शुक्ला "आज़ाद" #Love #SAD #miss #आज़ाद
पं० योगेश शुक्ला "आज़ाद"
प्रेम मिलता नही सहजता से उसका सृजन करना पड़ता है, कभी खुद के सर को उसकी गोद में रखकर उलझी जुल्फों को सुलझाना पड़ता है... पास में खड़ी हो फिर भी अनजान समझना पड़ता है, प्रेम हेतु मन की अभिलाषा को मौन रखना पड़ता है प्रेम में खुद को समर्पण करना पड़ता हैं... नयन भारी हो उससे पहले अंक को समझना पड़ता है प्रेम में मिल रही वेदना को अर्चना समझना पड़ता है, प्रेम मिलता नही है सहजता से उसका सृजन करना पड़ता है.... ©Pandit Yogesh Shukla #Love #आज़ाद
Love #आज़ाद
read moreAnkahe jazbat अनकहे जज्बात
#stopacidattacks #संविधान बचाने आये हैं.... बोल की लब #आज़ाद हैं तेरे.. #अनकहे #जज्बात #बगावत #दर्दशायरी
read more