Nojoto: Largest Storytelling Platform

पिता और माँ के आँखों की पुतलियों सी होती हैं, बहने

पिता और माँ के आँखों की पुतलियों सी होती हैं,
बहनें तो भई चंचल चुलबुल तितलियों सी होती हैं।

घर के चार दिवारों को इक पूरे संसार सा कर दें जो, 
जेठ दुपहरी सावन भादो, सबको त्योहार सा कर दें जो।
छू दें जो इक डोर तो उसको पावन कर दें, 
आँखों के सूने मौसम को सावन कर दें।

राखी के गोटे, रेशम की सुतलियों सी होती हैं, 
बहनें तो भई चंचल चुलबुल तितलियों सी होती हैं।

आशीष कुमार रक्षाबंधन
पिता और माँ के आँखों की पुतलियों सी होती हैं,
बहनें तो भई चंचल चुलबुल तितलियों सी होती हैं।

घर के चार दिवारों को इक पूरे संसार सा कर दें जो, 
जेठ दुपहरी सावन भादो, सबको त्योहार सा कर दें जो।
छू दें जो इक डोर तो उसको पावन कर दें, 
आँखों के सूने मौसम को सावन कर दें।

राखी के गोटे, रेशम की सुतलियों सी होती हैं, 
बहनें तो भई चंचल चुलबुल तितलियों सी होती हैं।

आशीष कुमार रक्षाबंधन

रक्षाबंधन