Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्र का पड़ाव और तकाज़ा हमारा बचपन मस्ती में बीती

उम्र का पड़ाव और तकाज़ा हमारा
बचपन मस्ती में बीती
जवानी चंचल मन हुआ आवारा
बुढ़ापा समय की चाल दिखाए
 कौन हमारा कौन पराया बताएं 

उम्र का पड़ाव और तकाज़ा हमारा  ,

जन्म ले आंखें खोली विशाल लगा जग सारा
कहां आ गए शुरू हुआ किस्मत का खेल सारा
कुछ अपने हुए कुछ ने कर दिया बेसहारा 
गुजरते गालियों से मृत्यु की गली सत्य स्वीकारा

उम्र का पड़ाव और तकाज़ा हमारा 

कभी रिश्तो ने रोका तो कभी जज्बातों से हारा
माया जाल है दुनिया मुश्किल करना गुजारा
जूझ रहे लड़ रहे फिर भी करते हमारा तुम्हारा
कब समझोगे खेल है ये जिंदगी का कुछ नहीं हमारा तुम्हारा

उम्र का पड़ाव और तकाजा हमारा ।।

©kanchan Yadav
  #लाइफ_at_your_own