उनसे बात करना, सरकारी ऑफिसर को मेल करने जैसा है। फॉर्मल वर्ड्स का समुचित प्रयोग, बुरा लगने का डर, रिप्लाइ का घंटों इंतजार, रिप्लाइ में यस, नो, थैंक्स ऐसे फॉर्मल शब्दों का पाया जाना। कितना कठिन है माशूका को एक एक संदेश भेजना, उससे भी कठिन है ये जानना कि उन्हें अच्छा लग रहा या बुरा, और सबसे कठिन है रिप्लाइ में ख़ुद के लिए संतोषजनक शब्द ढूंढ़ना, जिसे पढ़ कम से कम चंद मिनट ही सही ख़ुशी मिल सके। ख़ुदा, ये इश्क़ है या कोरोना, जितना एहतियात बरतो उतना ही फ़ैल रहा। #love #lovequotes #lovequote #yqbaba #yqdidi #yqhindi #life #coronavirus