Nojoto: Largest Storytelling Platform

न मुझे घोंसले में बिठाओ न पिंजरे में छुपाओ ये खुला

न मुझे घोंसले में बिठाओ
न पिंजरे में छुपाओ
ये खुला आसमां है, आशियां मेरा
इसे मेरे हिस्से से ना चुराओ ।।।

उड़ने दो खुले गगन में, 
झूमने दो मस्त पवन में
भीग जाऊंगा बरसात में, तो क्या गम है
मुझे बादल पे घर बनाने दो ।।।

ये खुला आसमां है, आशियां मेरा
इसे मेरे हिस्से से ना चुराओ !!! #pinjra 
#ghonsla 
#yqdidi 
#yqbaba
न मुझे घोंसले में बिठाओ
न पिंजरे में छुपाओ
ये खुला आसमां है, आशियां मेरा
इसे मेरे हिस्से से ना चुराओ ।।।

उड़ने दो खुले गगन में, 
झूमने दो मस्त पवन में
भीग जाऊंगा बरसात में, तो क्या गम है
मुझे बादल पे घर बनाने दो ।।।

ये खुला आसमां है, आशियां मेरा
इसे मेरे हिस्से से ना चुराओ !!! #pinjra 
#ghonsla 
#yqdidi 
#yqbaba