Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepakpandey4874
  • 105Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Deepak Pandey

  • Popular
  • Latest
  • Video
ac9ac447a750e36675fff8027d0fc47d

Deepak Pandey

भरी रोशनी में दिए जला रहा था
भीगे पत्तों से बदन सुखा रहा था
लहू नयन से टपक रहा था
वो ऐनक को चमका रहा था !!!!! #yqdidihindi
ac9ac447a750e36675fff8027d0fc47d

Deepak Pandey

वो ऐनक आज भी नहीं जुड़ा पाया हूं
जेब में सूई धागा लिए फिरता हूं
रोड़ी और पत्थर बहुत समेट लिए हैं
आशियाना आज भी नही बना पाया हूं !!!! #yqdidihindi
#yqdidi
#ऐनक
#सूई
#आशियाना
ac9ac447a750e36675fff8027d0fc47d

Deepak Pandey

रोज़ हल्के हल्के पैमाना चख रहा हूं
उजालों को छोड़कर अंधेरे में जी रहा हूं 
घेर लिया है खामोशियों ने अब इस कदर
एक अजीब सी कश्मकश में जी रहा हूं
मैं पानी समझकर आसुओं को पी रहा हूं !!!! #कश्मकश 
#पैमाना 
#आंसू 
#अंधेरा 
#yqdidi
ac9ac447a750e36675fff8027d0fc47d

Deepak Pandey

अब हवा भी दस्तक देकर
आशियाने में आती है
ये दरारें हैं दीवारों पर
जो धूल की आड़ में छुप जाती हैं !!!

यू तो कई फूल खिले हैं बगीचे में
मगर ये पतझड़ की आंधी
बस गुलाब तोड़कर जाती है !!!!!! #आशियाना 
#दरार 
#गुलाब
#दस्तक 
#yqdidi
ac9ac447a750e36675fff8027d0fc47d

Deepak Pandey

पत्थर नर्म है गुलाब कठोर
सरकती जा रही है किस्मत की डोर
चल रहा हूं एडियां घिसकर
दस्तक दी है किसीने चौखट पर
भवर में फसी है मेरी हंसी
एकटक देख रही है वो तस्वीर !!!! #pather 
#gulab
#kismat  
#yqdidihindi
ac9ac447a750e36675fff8027d0fc47d

Deepak Pandey

टुकड़ों में पड़ी थी तस्वीर
लिबास पर थी सिलवटें 
या आईने में दरार !!!! #yqdidihindi 
#tasveer 
#libaaz
ac9ac447a750e36675fff8027d0fc47d

Deepak Pandey

उसने दीवारों पर क्या दस्तक दी
पिंजरे में भी पंछी खुश बैठे थे
कई मौसम आए तो कई गए
पिंजरे आज भी बनने बंद नहीं हुऐ !!!!
 #पिंजरा
#दीवार
#पंछी
#yqdidihindi
ac9ac447a750e36675fff8027d0fc47d

Deepak Pandey

गाते हुए बड़े याद आते हैं
कुछ नगमे जो बस, 
यूंही लिख दिए जाते हैं !!!

बेपर्दा होकर बहुत मुस्कुराते हैं
कुछ चेहरे जो सारी उम्र,
मायूसी से बिखर जाते हैं !!!!!

 #नगमें 
#गीत 
#मुस्कुराना 
#चेहरा 
#yqदीदी 
#yqdidihindi
ac9ac447a750e36675fff8027d0fc47d

Deepak Pandey

इश्क बेहद करने लगे
खुदको महफूज़ ना रख सके
दीवारों पे बस नाम लिखते हैं
तेरी एक तस्वीर भी ना रख सके !!!! #तस्वीर 
#इश्क़ 
#yqdidiquotes 
#yqdidihindi
ac9ac447a750e36675fff8027d0fc47d

Deepak Pandey

ज़िन्दगी ढलती जा रही है
मेरी नाव चलती जा रही है
की आगे काफिला थम सा गया है
कुछ आवाज़ें पीछे से आ रही है !!!! #ज़िन्दगी
#नाव
#काफिले
#आवाज़    
#yqdidi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile