Nojoto: Largest Storytelling Platform

नग्नता की कोई निश्चित परिभाषा नही न कोई स्वरूप है.

नग्नता की कोई निश्चित परिभाषा नही न कोई स्वरूप है..
बस इक विचार हैं.. जो पैर से सर तक ढकी स्त्री में भी बन जाता हैं और इक मासूम सी बच्ची में भी मिल जाता हैं।।
पर्दा .. सभ्यता है पर उससे भी कही  बड़ा भय है।।

©पूनम रावत
  #परिवर्त
#नारीसम्मान 
#शोषण_से_मुक्ति