Find the Best नारीसम्मान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Poetry with Avdhesh Kanojia
बहुत किया विलाप रुदन न भर अश्रु के कूप। हे नारी न रो अबला बन धर काली का रूप।। तेरे करुण रुदन से नहीं है किसी का हृदय पिघलता। भस्म न करेगी किसी पापी को तेरी श्वासों की शीतलता।। अबला नहीं बन तू सबला अब अपनी शक्ति को पहचान। जो रखे हाथ तेरे सम्मान पे रख दे उस पे तू कृपाण।। जो रखे कुदृष्टि तुझ पर अब कर डाल तू उसे कुरूप। हे नारी न रो अबला बन धर काली का रूप।। जो घात लगाए बैठे हैं विधर्मी उनको भी तू पहचान। मीठी बातों में हैं जो फँसाते समझ तुझे नादान।। मंशा जिनकी है अशुद्ध संस्कृति का करना विस्तार। ले तलवार बनकर क्षत्राणी दे उनके सीने में उतार।। पापी को दण्डित करना भी है एक धर्म स्वरूप। हे नारी न रो अबला बन धर काली का रूप।। बहुत किया विलाप रुदन न भर अश्रु के कूप। हे नारी न रो अबला बन धर काली का रूप।। #नारीशक्ति #नारी #नारी_सम्मान #नारीसाधनानिहारिका #नारीसम्मान #कविता #कविताएँज़िंदारहतीहैं #काव्यसंध्या
पूनम रावत
जो कृत्य चरित्र हीन करे.. तो क्यों??? इक चरित्र हीन और दूजा पाक रहे क्यों??? ©पूनम रावत #नारीसम्मान #“नारी
#नारीसम्मान #“नारी
read moreपूनम रावत
सिंगल मदर को... सम्मान जो मिल जाए.. सफेद कॉलर के.. पसीना छूट जाए.. ©पूनम रावत #नारी #नारीसम्मान
पूनम रावत
बसती माँ दुर्गा की शक्ति, जिस आँगन की मिट्टी में... वो घर है घृणित मुहल्ले में.. ©पूनम रावत #नारीसम्मान
पूनम रावत
सवाल समाज से औरत वैश्या है जो... हर जगह सवाल है.. है बदनाम बाजार तो, बेदाग क्यों खरीदार है???? ©पूनम रावत #नारीशक्ति #नारीसम्मान #मानवता
#नारीशक्ति #नारीसम्मान #मानवता
read moreपूनम रावत
नारी यौन उत्पीडन, मैरिटल रेप और लिव इन रिलेशन पे खुल के चर्चा करने लगे... पुरूष अपराधिक अहसासो से डरने लगे.. ©पूनम रावत #नारी #नारीशक्ति #नारीसम्मान #नारी_की_व्यथा
#नारी #नारीशक्ति #नारीसम्मान #नारी_की_व्यथा
read moreपूनम रावत
नग्नता की कोई निश्चित परिभाषा नही न कोई स्वरूप है.. बस इक विचार हैं.. जो पैर से सर तक ढकी स्त्री में भी बन जाता हैं और इक मासूम सी बच्ची में भी मिल जाता हैं।। पर्दा .. सभ्यता है पर उससे भी कही बड़ा भय है।। ©पूनम रावत #परिवर्त #नारीसम्मान #शोषण_से_मुक्ति
#परिवर्त #नारीसम्मान #शोषण_से_मुक्ति
read moreYash Bansal
सीता को अब खुद ही खुद को बचाना होगा... काली कि भांति उसको शस्त्र उठाना होगा... बहुत सेह लिया रावण को अब न अग्नि परीक्षा से गुज़र के जाना होगा... और तेरे भीतर भी एक आग है ये अस्तित्व बचाने खातिर सबको बताना होगा!! ©Yash Bansal #Women #womenrespect #नारी #नारीसम्मान #सीता #काली #अस्तित्व #Bansal_diaries