Nojoto: Largest Storytelling Platform

बात खुशी की है तो अपने मां बापू जी ओर भी देख लेना

बात खुशी की है तो अपने मां बापू जी ओर भी देख लेना
बात यदि कोई भरोसे की है तो एक भरोसा मां बापू जी का भी है।
बात अगर सपनो की है तो एक सपना अपने मां बापू से भी पूछना।
बात अगर प्यार की है तो एक नज़र अपने मां की ओर देखना ।
 बेशक तुम अपनी मां के कालेजे ही हो। 
क्या लाखो की खुशी मां बापू से बढ़ कर है।
यदि हां तो कल फिर तू भी एक मां बापू होगी ।
और फिर वो बच्चा भी शायद ऐसे ही भाग जाय,
जिसके लिए 20- 22 सालो तक तुम भी एक सपना देखोगी
जिस पर तुम्हे 20 -22 सालो से भरोसा होगा
जिस पर तुम्हे भी कभी नाज होता था।

तो अब सपने तुम्हारे है तुमने देखे है अच्छे ही होंगे।
फैसले तुम्हारे है तुमको करना है अच्छा ही करोगे।
जिंदगी तुम्हारी है तुमको ही जीना है अच्छी ही जिओगे।

©Rohit Kahar
  #Love #मां #बात_भरोसे_की_है #बात_सपनो अं_से_अंशुमान Anshu writer Neha Tiwari Swarandeep Singh sakshi gupta...