Nojoto: Largest Storytelling Platform
rohitkahar6642
  • 138Stories
  • 559Followers
  • 1.7KLove
    1.1LacViews

Rohit Kahar

whatsapp no.- 6261388955 मेरे लिखे गए शब्द मेरे है बस ...

https://www.instagram.com/rohit__kahar__777

  • Popular
  • Latest
  • Video
eac91c8ea190a7bb3b19d786761fa6bb

Rohit Kahar

लो लगा लिया मैने गुलाल तेरे नाम का,
मजा ले रहे थे सब रंग लगा मेरे गाल का।।

तू जो कह रही थी कि दूर है हम तुमसे,
तो मेरे नाम का गुलाल तुम लगा लेना,
लो लगा लिया मैने गुलाल तेरे नाम का,
रंगों का ये पर्व है तू भी खूशी से मना लेना,
गुलाल तू भी थोडा सा लगा लेना मेरे नाम का ।

तू मुझसे रंगना चाहती है और मै तुझसे,
क्या मजबूरी है तेरी जो दूर है तू मुझसे,
तुझसे दूर रह कर भी हस रहा था मैं दिखावे का,
लोग मजा ले रहे थे सब रंग लगे मेरे गाल का,
लो लगा लिया मे़ैनें गुलाल तेरे नाम का।

होली का पर्व है, सब रंगों में रंग मिलते हैं,
याद बहुत आती तेरी ,जब सबसे हम मिलते हैं,
मजा ले रहे थे सब रंग लगे मेरे गाल का,
लो लगा लिया मैने गुलाल तेरे नाम का ,
लो लगा लिया मैने गुलाल तेरे नाम का।

       (रोहित कहार )

©Rohit Kahar
  #लो_लगा_लिया_गुलाल_मैने
#Happy_holi
eac91c8ea190a7bb3b19d786761fa6bb

Rohit Kahar

नज़र

किसी बज्म ( महफिल)में आंखे भी बार बार उस पर गई।
मैने लाख कोशिश की बचाने मगर उसी पर गई।

उसकी आंखे है या कोई जादूगरी ,
जिसने देखी उसके जिगर तक गई।

उस मतलबी की आंखों से भी अश्रु गिरे,
दिलकशी भरी नज़र काम कर गई।

उसके जमाल से रोशन है कायनात सारी,
किसी के दिल को भी तसल्ली कर गई।

उस बेखबर को भी कोई खबर करे 
की करीब है मार्ग-ए-रोहित ,
वो आंएगे जरूर अगर खबर उन तक गई।

©Rohit Kahar
  #नज़र #love #दिलकशी #मासूम_दिल
eac91c8ea190a7bb3b19d786761fa6bb

Rohit Kahar

तुम बैठो मेरे पास बड़ी फुरसत से।
यही बस तमन्ना है मेरी कुदरत से।

दिल लगा है मेरा तेरे दिल से
देखो कितनी हसरत से।

मै बजाऊं को बजा इस तरह से
की तुम गुनगुनाओ बड़ी हसरत से।

मैं राग तेरा,तुम रागनी मेरी
पता चला है ये कुदरत से।

©Rohit Kahar
  #दिल #हसरत_ए_दिल
#मुहब्बत
eac91c8ea190a7bb3b19d786761fa6bb

Rohit Kahar

तुम और मैं अब भी ख्यालों जी रहे है।
कुछ तुम गा रहे हो,कुछ हम गा रहे है।

कुछ खुशमिजाजी से ,तो कुछ सादगी से,
चल रही है जिंदगी, और चले जा रहे है।

कुछ तीर तुम चला रहे हो,कुछ हम चला रहे है।
कयामत सब अपने-अपने हिसाब से ढा रहे है।

शरारते तेरे नेनो की देख,
मेरा भरोसे पे भरोसा बढ़ाए जा रहे है।

वजूद मेरा तेरे नयनों से झलकता,
मेरे नयनों को नीद नहीं आने दे रहे है।

©Rohit Kahar
  #चले_जा_रहे_है  पूजा उदेशी kiran kee kalam se Anupriya Neha Tiwari Anwesha Rath

#चले_जा_रहे_है पूजा उदेशी kiran kee kalam se Anupriya Neha Tiwari Anwesha Rath #शायरी

eac91c8ea190a7bb3b19d786761fa6bb

Rohit Kahar

बात खुशी की है तो अपने मां बापू जी ओर भी देख लेना
बात यदि कोई भरोसे की है तो एक भरोसा मां बापू जी का भी है।
बात अगर सपनो की है तो एक सपना अपने मां बापू से भी पूछना।
बात अगर प्यार की है तो एक नज़र अपने मां की ओर देखना ।
 बेशक तुम अपनी मां के कालेजे ही हो। 
क्या लाखो की खुशी मां बापू से बढ़ कर है।
यदि हां तो कल फिर तू भी एक मां बापू होगी ।
और फिर वो बच्चा भी शायद ऐसे ही भाग जाय,
जिसके लिए 20- 22 सालो तक तुम भी एक सपना देखोगी
जिस पर तुम्हे 20 -22 सालो से भरोसा होगा
जिस पर तुम्हे भी कभी नाज होता था।

तो अब सपने तुम्हारे है तुमने देखे है अच्छे ही होंगे।
फैसले तुम्हारे है तुमको करना है अच्छा ही करोगे।
जिंदगी तुम्हारी है तुमको ही जीना है अच्छी ही जिओगे।

©Rohit Kahar
  #Love #मां #बात_भरोसे_की_है #बात_सपनो अं_से_अंशुमान Anshu writer Neha Tiwari Swarandeep Singh sakshi gupta...

Love #मां #बात_भरोसे_की_है #बात_सपनो अं_से_अंशुमान Anshu writer Neha Tiwari Swarandeep Singh sakshi gupta... #ज़िन्दगी

eac91c8ea190a7bb3b19d786761fa6bb

Rohit Kahar

हम सब अपने अपने सांप को हर 84 दिन में दूध पिलाते हैं,
हा जनाब हम भी अपने मोबाइल फ़ोन का रिचार्ज करते हैं।

©Rohit Kahar
  #मोबाइलकाखर्च
#लाइफ #zindgi #cast_of_mobile
eac91c8ea190a7bb3b19d786761fa6bb

Rohit Kahar

#mushafir
#Motivation 
#Motivational

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile