Nojoto: Largest Storytelling Platform
rohitkahar6642
  • 139Stories
  • 561Followers
  • 1.7KLove
    1.1LacViews

Rohit Kahar

whatsapp no.- 6261388955 मेरे लिखे गए शब्द मेरे है बस ...

https://www.instagram.com/rohit__kahar__777

  • Popular
  • Latest
  • Video
eac91c8ea190a7bb3b19d786761fa6bb

Rohit Kahar

White चाहतें देखकर लगता है बिछड़ेगी नहीं, 
बातों से लगा की कोई ताल्लुक नहीं। 

वो पास में कई सवालों के dout रखती है 
मैं उसके सवालों से सुलझा ही नहीं। 

डर है उसे की मुझे कहीं खो न दे, 
मै उसका हूँ, वो मेरी है , ये कभी जताया नहीं। 

दोनों एक दूसरे को देखने के बहाने देते कोई न कोई , 
और बात करने के लिए कोई मशला ही नहीं। 

मैं अपने शब्दों का खुद आईना हूँ, 
तुझे छोटा कहुं और खुद को बडा,ये होता नहीं।

कैद मे मै तेरी अपनी उम्र गुजार दूँ, 
क्या करू मेरे पास ऐसी जंजीर नहीं।

©Rohit Kahar #love_shayari #love #चाहतें_से_लगता_है_बिछड़ेगी_नहीं. Extraterrestrial life | love life |  first love |
eac91c8ea190a7bb3b19d786761fa6bb

Rohit Kahar

White जो कभी भी ठीक न हो ,तुझे ऐसा एक ज़ख्म लगे । 
जो तुझे कभी न मिले, वो ऐसा एक शख्स मिले।।

तू मरने को मजबूर हो,.. (२) 
लेकिन जिंदा रहने के एक वजह भी मिले। 

दवा जरूरी नहीं हर दर्द के लिए, 
शुकून होता है जिसमे,तुझे ऐसी कोई गोद भी न मिले। 

रोती रहे तू ताउम्र किसी के लिए, 
बेदर्द...तुझे ऐसी किस्मत मिले। 

दुखाया है दिल तूने किसी का, 
तुझे कोई दिलदार न मिले।

©Rohit Kahar #love_shayari #February #ek_ahsaas_mere_jazbaat #Shorts #viral #love #majnu #L♥️ve  Kartik Aaryan Sushant Singh Rajput Extraterrestrial life

#love_shayari #February #ek_ahsaas_mere_jazbaat #Shorts #viral love #majnu L♥️ve Kartik Aaryan Sushant Singh Rajput Extraterrestrial life #कविता

eac91c8ea190a7bb3b19d786761fa6bb

Rohit Kahar

White मेरी सुन शान वीरानी बस्ती को सुन शान ही रहने दो
खुशियों मनाने का अब शौक नही  मुझे अब परेशान ही रहने दो। 

जान गए अब हम दोनों एक दूसरे को, 
अपनी कहानी अपनी मुख जुबानी रहने दो। 

जीतने की लत है उसकी हर जंग मे, 
मुझे भी उसी से हारने को तैयार रहने दो।

©Rohit Kahar #sad_shayari #_क्या_इश्क़_है🤔

#sad_shayari _क्या_इश्क़_है🤔 #कविता

eac91c8ea190a7bb3b19d786761fa6bb

Rohit Kahar

White  कुछ राज है दिल के अं दर।। 
कुछ ख्वाव है दिल के अं दर।। 

कुछ सपने हैं, दिल के अं दर। 
कुछ अपने है दिल के अं दर।। 

कुछ बाते ; बातों का क्या। 
बातों का तो समंदर है दिल के अं दर।।

ज़िन्दगी एक सफर है, 
एक सफर है दिल के अं दर।।

©Rohit Kahar
  #alone_quotes #One_sided_love #not_say #viarl #najoto
eac91c8ea190a7bb3b19d786761fa6bb

Rohit Kahar

White कुछ राज है दिल के अं दर।। 
कुछ ख्वाव है दिल के अं दर।। 

कुछ सपने हैं, दिल के अं दर। 
कुछ अपने है दिल के अं दर।। 

कुछ बाते ; बातों का क्या। 
बातों का तो समंदर है दिल के अं दर।।

©Rohit Kahar #alone_quotes #One_sided_love #not_say #viarl #najoto
eac91c8ea190a7bb3b19d786761fa6bb

Rohit Kahar

लो लगा लिया मैने गुलाल तेरे नाम का,
मजा ले रहे थे सब रंग लगा मेरे गाल का।।

तू जो कह रही थी कि दूर है हम तुमसे,
तो मेरे नाम का गुलाल तुम लगा लेना,
लो लगा लिया मैने गुलाल तेरे नाम का,
रंगों का ये पर्व है तू भी खूशी से मना लेना,
गुलाल तू भी थोडा सा लगा लेना मेरे नाम का ।

तू मुझसे रंगना चाहती है और मै तुझसे,
क्या मजबूरी है तेरी जो दूर है तू मुझसे,
तुझसे दूर रह कर भी हस रहा था मैं दिखावे का,
लोग मजा ले रहे थे सब रंग लगे मेरे गाल का,
लो लगा लिया मे़ैनें गुलाल तेरे नाम का।

होली का पर्व है, सब रंगों में रंग मिलते हैं,
याद बहुत आती तेरी ,जब सबसे हम मिलते हैं,
मजा ले रहे थे सब रंग लगे मेरे गाल का,
लो लगा लिया मैने गुलाल तेरे नाम का ,
लो लगा लिया मैने गुलाल तेरे नाम का।

       (रोहित कहार )

©Rohit Kahar
  #लो_लगा_लिया_गुलाल_मैने
#Happy_holi
eac91c8ea190a7bb3b19d786761fa6bb

Rohit Kahar

सारा मंजर बदल जाता है जरा सी देर में
सारा सिस्टम बदल जाता है जरा सी देर में

मैने रिवाजों को बदलते देखा है
यहां तो लोग भी बदल जाते है जरा सी देर में।

कसमे,वादों को छोड़ो जानब...
यहां तो बफादार ही बदल जाते है जरा सी देर में।

तुमको कैसे भूल जाऊ... (x२)
तुमको भी बदलते देखा है जरा सी देर में।

©Rohit Kahar
  #जरा_सी_देर_में 
#सब_कुछ_बदल_गया
eac91c8ea190a7bb3b19d786761fa6bb

Rohit Kahar

आखिर कैसे तू इतनी बदल गई।
लगता है तुझे कोई और हवा लग गई।

हां, तेरी बातो से लगता है,
तुझे कोई और हवा लग गई है।

तेरी धड़कनों से लगता है,
तुझे कोई और बीमारी लग गई है।


तेरे इरादों से लगता है,
तुझे कोई और जीने की वजह मिल गई ।

थी जो तुझे चाहत कभी हमारी,
वक्त के साथ शायद वो भी बदल गई।

थी जो चाय तुझे पसंद,
अब वो काफी में बदल गई।

आखिर तू इतनी कैसे बदल गई।
लगता है तुझे कोई और हवा लग गई।

©Rohit Kahar
  #आखिर_कैसे_तू_इतनी_बदल_गई #इतनी_बदल_गई
#हवा_लग_गई
#इश्क
eac91c8ea190a7bb3b19d786761fa6bb

Rohit Kahar

मैं भी मुहब्बत सीख रहा हूं
हां अभी मैं भी हिंदी के कुछ पुराने गाने सुन रहा हूं।

©Rohit Kahar
  #मुहब्बत #love #जिंदगी 
#Religion #हिंदी_गाने
eac91c8ea190a7bb3b19d786761fa6bb

Rohit Kahar

बिरयानी का स्वाद प्यार से होता है
बिरयानी को बनाते समय उसमे प्यार भी थोड़ा सा डाला जाता है
प्यार एक खूबसूरत अहसास है
जो केवल विश्वास पर बनता है।
विश्वास एक दम से हर किसी पर नहीं होता
और बिरयानी भी झट से नही बनती
दोनो में टाईम तो लगता है।। #biryani_and_love
#Love #miss_biryani
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile