Meri Mati Mera Desh प्रभु ने सुंदर धाम चुना है, परम दयालू नाम चुना है, जीवन के पथ पर विराम का, सबने अपना ठांव चुना है, ईश्वर की मर्ज़ी के आगे, हमने अपना गाँव चुना है, दिल में भरे ख़ुशी जो आकर, गीत एक अभिराम चुना है, इतनी तपिश झेलकर यारों, अपनेपन की छाँव चुना है, भाग-दौड़ से दूर जगत के, थोड़ा सा विश्राम चुना है, अनदेखी करते जो 'गुंजन', उनसे अलग मुकाम चुना है, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #हमने अपना गाँव चुना है#